Salman को बॉलीवुड से क्यों नहीं मिलता सपोर्ट? Sikandar ने बताई वजह!
Bollywood Apr 03 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
सलमान की 18वीं फ़िल्म 100 CR क्लब में?
सलमान की सिकंदर के लिए क्रिटिक्स ने नेगेटिव रिव्यू दिया है। दर्शकों को भी फिल्म की कहानी समझ नहीं आई है। बावजूद इसके मूवी 100 करोड़ के क्लब की दहलीज पर पहुंच गई है।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान ने साफगोई से रखी बात
इस बीच सलमान खान के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बॉलीवुड के सपोर्ट के बारे में बात कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान को क्यों नहीं मिलता बॉलीवुड का सपोर्ट
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में होस्ट ने सलमान से पूछा, क्या ये सच है कि आप अपने दोस्तों की फिल्मों को प्रमोट करते हैं, लेकिन इंडस्ट्री ने सुल्तान को ज़्यादातर नज़रअंदाज़ किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अब दबंग खान को भी चाहिए मदद
इस पर सलमान ने जवाब दिया, "शायद उन्हें लगता है कि मुझे उनके सपोर्ट की ज़रूरत नहीं है।" लेकिन सच तो ये है, "हर किसी को सपोर्ट की ज़रूरत है, मुझे भी।"
Image credits: instagram
Hindi
सलमान करते हैं दोस्तों को सपोर्ट
सलमान ने हाल ही की और अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात की और अपने दोस्तों को अपना सपोर्ट दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
जाट को प्रमोट कर रहे सलमान
सलमान ने सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट को अपना सपोर्ट दिया है, ये मूवी 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
एल2: एम्पुरान को बताया बेहतरीन मूवी
सलमान ने मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम हिट एल2: एम्पुरान के बारे में भी बात की, जो सिकंदर से दो दिन पहले रिलीज हुई थी, जो सिकंदर को कड़ी टक्कर दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सिकंदर का लगातार घट रहा कलेक्शन
मंगलवार को सिकंदर ने भारत में 30% की गिरावट के साथ 19.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं चौथे दिन कलेक्शन में 50% की और गिरावट आई है।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
सिकंदर की कुल कमाई
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 9.75 करोड़ रुपये कमाए, भारत में इसकी चार दिनों की कुल कमाई 84.25 करोड़ रुपये हो गई है।