Hindi

सलमान खान की 'टाइगर 3' में 6 हीरोइन, 5 भारतीय तो एक है इंटरनेशनल स्टार

Hindi

1 कैटरीना कैफ

'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' की तरह तीसरे पार्ट यानी 'टाइगर 3' में भी कैटरीना कैफ लीड हीरोइन होंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

2. रेवती

रेवती पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'लव' में सलमान खान की लीड हीरोइन थीं। 32 साल बाद एक बार फिर वे सलमान खान के साथ काम कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

3. रिद्धि डोगरा

रिद्धि डोगरा को पिछली बार शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' मे देखा गया था और अब वे सलमान खान की 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

4. मिशेल ली

मिशेल ली अमेरिकी एक्ट्रेस और मार्शल आर्टिस्ट हैं। 'टाइगर 3' से वे भारतीय फिल्मों में कदम रख रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

5. अनुप्रिया गोयंका

अनुप्रिया गोयंका 'टाइगर जिंदा है' में महत्वपूर्ण रोल में थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर 3' में भी वे दिखाई देंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

6. रेहांशी मिर्ज़ा

रेहांशी मिर्ज़ा मॉडल, एक्ट्रेस और म्यूजिकल आर्टिस्ट हैं। वे मूल रूप से पंजाबी सिनेमा की हीरोइन हैं। 'टाइगर 3' से उनके बॉलीवुड में कदम रखने की चर्चा है।

Image credits: Social Media

Koffee With Karan 8: क्या वाकई शुभमन को डेट कर रही हैं सारा अली खान?

इस साल आईं ये 16 महाडिजास्टर फ़िल्में, सिर्फ 10 हजार की कमाई पर सिमटीं

साल की इस महाडिजास्टर फिल्म का नहीं बिक रहा 1 भी टिकिट,करोड़ों का चूना

दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे के हुस्न का जलवा, घायल कर गई इनकी अदाएं