'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' की तरह तीसरे पार्ट यानी 'टाइगर 3' में भी कैटरीना कैफ लीड हीरोइन होंगी।
रेवती पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'लव' में सलमान खान की लीड हीरोइन थीं। 32 साल बाद एक बार फिर वे सलमान खान के साथ काम कर रही हैं।
रिद्धि डोगरा को पिछली बार शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' मे देखा गया था और अब वे सलमान खान की 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी।
मिशेल ली अमेरिकी एक्ट्रेस और मार्शल आर्टिस्ट हैं। 'टाइगर 3' से वे भारतीय फिल्मों में कदम रख रही हैं।
अनुप्रिया गोयंका 'टाइगर जिंदा है' में महत्वपूर्ण रोल में थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर 3' में भी वे दिखाई देंगी।
रेहांशी मिर्ज़ा मॉडल, एक्ट्रेस और म्यूजिकल आर्टिस्ट हैं। वे मूल रूप से पंजाबी सिनेमा की हीरोइन हैं। 'टाइगर 3' से उनके बॉलीवुड में कदम रखने की चर्चा है।
Koffee With Karan 8: क्या वाकई शुभमन को डेट कर रही हैं सारा अली खान?
इस साल आईं ये 16 महाडिजास्टर फ़िल्में, सिर्फ 10 हजार की कमाई पर सिमटीं
साल की इस महाडिजास्टर फिल्म का नहीं बिक रहा 1 भी टिकिट,करोड़ों का चूना
दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे के हुस्न का जलवा, घायल कर गई इनकी अदाएं