सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को रिलीज की मंजूरी दे दी है। फिल्म में किसी विजुअल पर कट नहीं लगाया गया है।
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक़, CBFC ने 'टाइगर 3' के मेकर्स को फिल्म में कुछ ऑडियो कट लगाने को कहा है। कुछ अन्य मॉडिफिकेशन करने की सलाह दी गई है।
बताया जा रहा है कि 'टाइगर 3' के सबटाइटल्स में 'बेवकूफ' को 'मशरूफ' और 'फूलिश' को 'बिजी' से रिप्लेस करने के लिए कहा गया है।
'टाइगर 3' के डायलॉग्स में कुछ जगह RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंड) को मेंशन किया गया है। CBFC ने मेकर्स को सही शॉर्ट फॉर्म R&AW इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
जरूरी मॉडिफिकेशन होने के बाद CBFC ने 'टाइगर 3' को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। फिल्म की लंबाई 153 मिनट यानी 2 घंटे 33 मिनट रखी गई है।
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ की भी मुख्य भूमिका है।