Hindi

Sam Bahadur V/S Animal, रणबीर कपूर से कितना पीछे छूटे विक्की कौशल

Hindi

Animal से मुकाबल नहीं कर पाई Sam Bahadur

एनिमल ने रिलीज़ के दूसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली थी। वहीं विक्की कौशल की सैम बहादुर ने तीन दिनों में 25.55 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एनिमल और सैम बहादुर की कमाई में बड़ा डिफरेंस

एनिमल तेजी से 4 दिन में 400 करोड़ ( वर्ल्ड वाइड) की तरफ बढ़ गई है तो वहीं सैम बहादुर 40 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई है।

Image credits: instagram
Hindi

सैम बहादुर की कुल कमाई

अब रिलीज के चौथे दिन सैम बहादुर की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। भारत में सैम बहादुर फिल्म की कुल कमाई अब 29.05 करोड़ रुपये हो गई है।

Image credits: instagram
Hindi

4 दिसंबर का कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल की सैम बहादुर ने अपनी रिलीज के चौथे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये की नेट (शुरुआती अनुमान) कमाई की।

Image credits: instagram
Hindi

इन शहरों में दिखा सैम बहादुर का जलवा

सोमवार, 4 दिसंबर को सैम बहादुर की हिंदी बेल्ट में ऑक्युपेंसी 22.65% थी। पुणे, चैन्नई, मुंबई, जयपुर और दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर ऑक्युपेंसी देखी गई है।

Image credits: instagram
Hindi

नाइट शो में हुई ज्यादातर कमाई

जहां तक ​​शो के समय की बात है, रात के शो में सबसे ज्यादा 35.35% दर्शक आए, इसके बाद शाम के शो में 26.33% लोग आए।

Image credits: instagram
Hindi

सैम बहादुर ने लड़े कई युध्द

सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड मूवी है। है। सेना में उनका करियर चार दशकों और 4 युद्धों तक रहा।

Image credits: instagram
Hindi

सैम ने कराया था पाकिस्तान का विभाजन

वह पहले भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ

Image Credits: Social Media