एनिमल ने रिलीज़ के दूसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली थी। वहीं विक्की कौशल की सैम बहादुर ने तीन दिनों में 25.55 करोड़ रुपये कमाए हैं।
एनिमल तेजी से 4 दिन में 400 करोड़ ( वर्ल्ड वाइड) की तरफ बढ़ गई है तो वहीं सैम बहादुर 40 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई है।
अब रिलीज के चौथे दिन सैम बहादुर की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। भारत में सैम बहादुर फिल्म की कुल कमाई अब 29.05 करोड़ रुपये हो गई है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल की सैम बहादुर ने अपनी रिलीज के चौथे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये की नेट (शुरुआती अनुमान) कमाई की।
सोमवार, 4 दिसंबर को सैम बहादुर की हिंदी बेल्ट में ऑक्युपेंसी 22.65% थी। पुणे, चैन्नई, मुंबई, जयपुर और दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर ऑक्युपेंसी देखी गई है।
जहां तक शो के समय की बात है, रात के शो में सबसे ज्यादा 35.35% दर्शक आए, इसके बाद शाम के शो में 26.33% लोग आए।
सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड मूवी है। है। सेना में उनका करियर चार दशकों और 4 युद्धों तक रहा।
वह पहले भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ