Hindi

Sam Bahadur के 14 धांसू डायलॉग्स, सुनकर तालियों से गूंज उठे थिएटर्स

Hindi

अमृतसर की पैदाइश है, बीवी मुंबई की है, दिल्ली में काम करता हूं।

इससे ज्यादा इंडियन क्या हो सकता हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

कर नहीं सकता या करूंगा नहीं...काबिलियत और नीयत का फर्क है।

Image credits: Social Media
Hindi

ये जंग है...मुझे और मेरे सोल्जर्स को इसी की ट्रेनिंग मिली है...

आप राजनीति संभालिए, जिसकी आपको ट्रेनिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्मी का डिसिप्लिन उसकी नींव है। आर्मी की नींव मत हिलाइए।

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तान को यह जंग हमेशा याद रहनी चाहिए..

Image credits: Social Media
Hindi

हम रहें या ना रहें, हमारी इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा...

Image credits: Social Media
Hindi

आज के बाद कोई भी ऑफिसर या जवान मेरे रिटन ऑर्डर के बिना

अपनी पोस्ट से पीछे नहीं हटेगा और मैं वो ऑर्डर कब ही नहीं दूंगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सूरा सो पहचानिए जो लरै दीन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरै कबहू ना छाडे खेत

Image credits: Social Media
Hindi

हालात ऐसे नॉर्मल थे कि मेरे सोल्जर्स अपनी पोस्ट के साथ-साथ आर्मी भी

छोड़ना चाहते थे। उन्हें नॉर्मल नहीं चाहिए। उन्हें एक मौका चाहिए कि वो अपनी खोई हुई इज्जत वापस कमा सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

जंग सिर्फ फ्रंट पर नहीं लड़ी जाती

Image credits: Social Media
Hindi

एक आदमी चाहे कितनी ही वॉर जीत ले

,वो औरत के दिमाग को टक्कर नहीं दे सकता।

Image credits: Social Media
Hindi

मुझे पॉलिटिक्स में कोई इन्ट्रेस्ट नहीं, आर्मी ही मेरी लाइफ है।

Image credits: Social Media
Hindi

हम सोल्जर्स आदेश के बाहर के दुश्मनों से लड़ सकते हैं,

खुद को डिफेंड कर सकते हैं, लेकिन देश के अंदर यहां हमारे लिए लड़ने की जिम्मेदारी आपकी है मैडम प्राइम मिनिस्टर।

Image credits: Social Media
Hindi

मैंने अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल चैलेंज तो तभी जीत लिया था,

जब उस पार्टी में तुमने मेरे साथ डांस किया था।

Image Credits: Social Media