वो फिल्म जो 4 बार एक ही नाम से बनी,  3 बार बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही
Hindi

वो फिल्म जो 4 बार एक ही नाम से बनी, 3 बार बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही

Hindi

एक टाइटल, जिस पर बनी 4 फ़िल्में

फिल्मों में टाइटल्स रिपीट होते रहते हैं। कई बार मेकर्स इस फ़ॉर्मूले से फिल्म को सफल बनाने में फेल रहते हैं। ऐसा ही एक टाइटल है, जिस पर 4 फ़िल्में बनीं, लेकिन 3 फ्लॉप- डिजास्टर रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सा है वो टाइटल, जिस पर 4 फ़िल्में बनीं

हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं, वो है 'सनम तेरी कसम'। इस टाइटल पर 43 साल में 4 फ़िल्में आईं और इनमें से एक को आज (5 फ़रवरी) को 9 साल हो चुके हैं। जानिए चारों फिल्मों का हाल...

Image credits: Social Media
Hindi

1982, जब बार 'सनम तेरी कसम' नाम से फिल्म बनी

14 मई 1982 को पहली 'सनम तेरी कसम' आई, जिसमें कमल हासन, रीना रॉय लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। नरेंद्र बेदी फिल्म के डायरेक्टर थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दूसरी 'सनम तेरी कसम' 1993 में आई

1993 में आई 'सनम तेरी कसम' में कृष्ण कुमार, कंचन, कुनिका सदानंद और किरण कुमार जैसे कलाकार थे। रमण कुमार निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तीसरी 'सनम तेरी कसम' डिजास्टर रही थी

लॉरेंस डिसूजा निर्देशित 'सनम तेरी कसम' में सैफ अली खान और पूजा भट्ट लीड रोल में थे। 2009 में आई यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। 2.5 करोड़ में बनी फिल्म 4.50 लाख कमा पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2016 में पिछली 'सनम तेरी कसम' बनी

हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन स्टारर 'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू हैं।19 करोड़ में बनी यह फिल्म 8.03 करोड़ कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं B-Town की अमीर एक्ट्रेस, No.6 का लुक शॉकिंग

फ्लॉप अभिषेक बच्चन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, एक ने तो 550 करोड़+ कूटे

जिस ब्लॉकबस्टर का सनी देओल ने बनाया सीक्वल, वो निकली सबसे वाहियात मूवी

करिश्मा कपूर से क्यों टूटा अभिषेक का रिश्ता, ये थी सबसे बड़ी खलनायिका