मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ हीरामंडी में दमदार किरदार निभाया है। उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही है।
मनीषा कोइराला ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि वे नेपाल में गार्डनिंग कर रहीं थीं, जब संजय लीला भंसाली का फोन आया । ये वेब सीरीज में काम करना उनके लिए सपने की तरह है।
यूं तो मनीषा कोइराला ने कई सुपरहिट मूवी में काम किया है। हालांकि कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान वे बॉलीवुड से पूरी तरह कट गईं, ये वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल भरा था।
साल 2012 में मनीषा को ओवरियन कैंसर के बारे में पता चला था। ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें अपने पूरे बाल मुंडवाने पड़े थे।
मनीषा कोइराला ने ओवरियन कैंसर के लक्षणों के बारे में बताया था कि उन्हें स्टार्टिंग में उन्हें केवल फूड पॉइजनिंग लगी थी। उनका स्टॉमक बार-बार फूल जाता था।
मनीषा कोइराला ने बताया कि अचानक उनका वेट लॉस होने लगा था । इसके बाद उन्होंने अपना चेकअप करवाया था। इसके बाद डॉक्टर्स बताया था उन्हें कैंसर हो गया है।
मनीषा कोइराला ने अमेरिका में अपना कैंसर का ट्रीटमेंट कराया था। कीमो सेशन के दौरान उन्होंने कई तकलीफों का सामना किया था। 2015 में उन्होंने कैंसर को हरा दिया था।
साल 2017 में मनीषा कोइराला ने 'डियर मामा' मूवी से बॉलीवुड में रिएंट्री की थी। उन्होंने 'संजू' मूवी में नर्गिस दत्त का किरदार निभाया था। ये मूवी साल 2018 में रिलीज़ हुई थी।
हीरामंडी में