एक्ट्रेस सारा अली खान ने शनिवार को लैक्मे फैशन वीक में फैशन डिजाइनर वरुण चक्किलम के लिए वॉक किया। इस दौरान वे काफी खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
LFW में सारा अली खान ने क्या पहना?
वरुण चक्किलम के लिए वॉक करते हुए सारा अली खान ने सिल्वर लहंगा पहना हुआ था। हालांकि, इसके साथ उन्होंने दुपट्टा कैरी नहीं किया था।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
सारा अली खान पर अटकीं लोगों की निगाहें
लैक्मे फैशन वीक के दौरान लोगों की निगाहें सारा अली खान के लुक पर अटक गईं। लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। लेकिन उनके पेट को देखकर हर कोई चिंता में पड़ गया।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
सारा अली खान का पेट देख क्यों हैरान हुए लोग?
दरअसल, सारा अली खान सिल्वर लहंगे में खूबसूरत तो लग रही थीं। लेकिन उनके पेट पर दिखाई दे रहे निशान ने लोगों को हैरान कर दिया। वे सारा से इस बारे में सवाल भी कर रहे हैं।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
लोगों ने सारा अली खान से कैसे सवाल किए
सारा का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने पूछा है, "उसके पेट पर क्या हुआ?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सबकुछ तो ठीक है, पर पेट में चोट है क्या?"
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
आखिर सारा अली खान के पेट पर हुआ क्या है?
सारा अली खान ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रमोशन के दौरान उनका पेट जल गया था।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
सारा अली खान के ताजा और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सारा की फिल्म 'मर्डर मुबारक' 16 मार्च को रिलीज हुई। 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को आ रही है। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘मेट्रो इन दिनों’, जगन शक्ति का अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट शामिल हैं।