सारा अली खान की नई फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज हो गई है। यह सारा के करियर की 10वीं फिल्म है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 6 साल का वक्त बीत गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 28 साल की सारा अली खान ने 'ऐ वतन मेरे वतन' में ऊषा मेहता की मुख्य भूमिका निभाने के लिए लगभग 5-7 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक़, सारा अली खान की फीस में पिछले 6 साल में 1300 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह तुलना उनकी दूसरी फिल्म 'सिम्बा' के साथ की गई है।
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था, जिसकी फीस की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन दूसरी फिल्म 'सिम्बा' के लिए उन्होंने 50 लाख रुपए लिए थे।
सारा अली खान 'सिम्बा' में रणवीर सिंह की हीरोइन बनी थीं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं बड़े पर्दे पर रिलीज हुई उनकी तीसरी फिल्म 'लव आज कल' फ्लॉप रही थी।
सारा अली खान की फीस पहली बढ़त के बाद 2.5-3 करोड़ रुपए पहुंच गई थी। उन्होंने यह फीस 'कुली नं. 1' और 'अतरंगी रे' के लिए मिली थी। इसके बाद उनकी फीस बढ़ती ही चली गई।
सारा अली खान को करियर की दूसरी हिट 'ज़रा हटके ज़रा बचके' के रूप में मिली। इस फिल्म के लिए उनकी फीस 4 करोड़ रुपए थी। वैसे इतनी तगड़ी कमाई के बाद भी सारा ज़मीन से जुड़ी हुई हैं।
सारा अली खान की आने वाली फिल्मों में 'मेट्रो इन दिनों' और डायरेक्टर जगनशक्ति की एक अनाम फिल्म है। उनकी ये दोनों फ़िल्में भी इसी साल रिलीज हो सकती हैं।