Bollywood

देश की सबसे मंहगी मूवी! 3 स्टार, बनी डिजास्टर, 45 साल में मेकर की मौत

Image credits: SOCIAL MEDIA

शाहरुख खान का चमका सितारा

1995 में शाहरुख की सात फिल्में रिलीज हुईं। इनमें डीडीएलजे और करण अर्जुन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा जमाना दीवाना और गुड्डु जैसी फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं।

Image credits: social media

त्रिमूर्ति में SRK, जैकी, अनिल कपूर की मौजूदगी

साल 1995 के लास्ट मंथ में मल्टी स्टारर त्रिमूर्ति फिल्म रिलीज़ हुई थी । इसमें शाहरुख खान ने अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ के साथ लीड रोल निभाया था ।

Image credits: social media

भारी-भरकम बजट में बनी त्रिमूर्ति

मुकुल एस आनंद की त्रिमूर्ति 11 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी, यह उस समय भारत की सबसे महंगी फिल्म थी।

Image credits: social media

Triumrti के प्रोड्यूसर सुभाष घई को हुआ भारी नुकसान

Triumrti ने कुल 8 करोड़ की कमाई की थी । मस्टी स्टारर इस फिल्म ने मुकुल एस आनंद को बड़ा झटका लगा था।

Image credits: social media

त्रिमूर्ति ने पहले दिन की रिकॉर्ड कमाई

त्रिमूर्ति ने ज़बरदस्त ओपनिंग दी थी, इस फिल्म ने उस दौर में पहले दिन एक करोड़ रुपए की कमाई की थी ।

Image credits: social media

बदले की कहानी पर बनी त्रिमूर्ति

त्रिमूर्ति, रिवेंज पर बेस्ड स्टोरी थी, इसमें शाहरुख, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने तीन भाइयों की भूमिकाएं निभाई थी। प्रिया तेंदुलकर और मोहन अगाशे भी अहम रोल में थे।

Image credits: social media

संजय दत्त को अनिल कपूर ने किया रिप्लेस

फिल्म की शूटिंग अनिल के बजाय संजय दत्त के साथ शुरू हुई थी । लेकिन संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनका रोल अनिल कपूर के साथ रिप्लेस कर दिया गया था।

Image credits: social media

फिल्म की टल गई रिलीज़

संजय दत्त के जेल जाने की वजह से त्रिमूर्ति की रिलीज दिसंबर 1994 से दिसंबर 1995 कर दी गई थी। इस वजह से फिल्म का बजट बहुत बढ़ गया था।

Image credits: social media

अमिताभ के साथ बनाई कई सुपरहिट फिल्में

डायरेक्ट मुकुल आनंद ने 1983 में गुजराती फिल्म कंकू नी कीमत से  शुरुआत की थी।  उन्होंने  अमिताभ बच्चन के साथ हम, अग्निपथ और खुदा गवाह जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया था ।

Image credits: social media

Trimurti के डायरेक्टर की हुई मौत

सितंबर 1997 में महज 45 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से मुकुल आनंद की मौत हो गई । संजय दत्त, सलमान खान स्टारर उनकी मूवी दस अधूरी रह गई थी।

Image credits: social media