1995 में शाहरुख की सात फिल्में रिलीज हुईं। इनमें डीडीएलजे और करण अर्जुन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा जमाना दीवाना और गुड्डु जैसी फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं।
साल 1995 के लास्ट मंथ में मल्टी स्टारर त्रिमूर्ति फिल्म रिलीज़ हुई थी । इसमें शाहरुख खान ने अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ के साथ लीड रोल निभाया था ।
मुकुल एस आनंद की त्रिमूर्ति 11 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी, यह उस समय भारत की सबसे महंगी फिल्म थी।
Triumrti ने कुल 8 करोड़ की कमाई की थी । मस्टी स्टारर इस फिल्म ने मुकुल एस आनंद को बड़ा झटका लगा था।
त्रिमूर्ति ने ज़बरदस्त ओपनिंग दी थी, इस फिल्म ने उस दौर में पहले दिन एक करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
त्रिमूर्ति, रिवेंज पर बेस्ड स्टोरी थी, इसमें शाहरुख, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने तीन भाइयों की भूमिकाएं निभाई थी। प्रिया तेंदुलकर और मोहन अगाशे भी अहम रोल में थे।
फिल्म की शूटिंग अनिल के बजाय संजय दत्त के साथ शुरू हुई थी । लेकिन संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनका रोल अनिल कपूर के साथ रिप्लेस कर दिया गया था।
संजय दत्त के जेल जाने की वजह से त्रिमूर्ति की रिलीज दिसंबर 1994 से दिसंबर 1995 कर दी गई थी। इस वजह से फिल्म का बजट बहुत बढ़ गया था।
डायरेक्ट मुकुल आनंद ने 1983 में गुजराती फिल्म कंकू नी कीमत से शुरुआत की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ हम, अग्निपथ और खुदा गवाह जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया था ।
सितंबर 1997 में महज 45 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से मुकुल आनंद की मौत हो गई । संजय दत्त, सलमान खान स्टारर उनकी मूवी दस अधूरी रह गई थी।