Hindi

SRK ने क्यों किया 60 में 30 के दिखते रहने का दावा, वाकई गजब ये रुटीन

Hindi

गणथंत्र दिवस पर भारत में नहीं थे किंग खान

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में शामिल शाहरुख खान ने 26 जनवरी को यूएई में एक इवेंट में शिरकत की ।

Image credits: Social Media
Hindi

हमेशा बना रहूंगा जवान

दुबई के इस इवेंट में SRK ने कहा, "मैं एक साल के बाद 60 का हो रहा हूं, लेकिन मैं अब भी 30 साल का दिखता हूं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बस दिख रही ये कमजोरी

किंग खान ने अपनी कमियों के बारे में कहा कि इस उम्र में आकर बस एक चीज की दिक्कत हैं ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

क्या दिमाग में दिखने लगा उम्र का असर

बादशाह खान ने कहा कि वे बहुत सारी चीजें भूल जाते हैं। वे अपनी मेमोरी को मेंटेन नहीं रख पा रहे हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शाहरुख की उम्र पर गलत नहीं दावा

शाहरुख खान का ये दावा गलत भी नहीं है, जवान फिल्म में उनका फिजिक देखकर तो यही महसूस हुआ की वे अब तक 30 के ही दिखते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दिन में बस दो टाइम खाना

शाहरुख अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं, वे दिन में केवल दो बार दोपहर और रात में भोजन करते हैं। इसके अलावा बीच में कुछ नहीं खाते।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

डेली फूड में शामिल ये चीजें

एसआरके के खाने में , ग्रिल्ड चिकन, ब्रोकोली और स्प्राउट्स, डिफरेंट दाल भी शामिल होती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

डाइट पर रहते एकदम स्ट्रिक्ट

शाहरुख खान अपने ट्रेनर की हर बात को बहुत सख्ती से पालन करते हैं। वे अपनी डाइट को लेकर बिल्कुल भी समझौता नहीं करते हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

लाजवाब सजावट+क्लासी लुक, बॉबी देओल के घर के हर कोने से झलकती रईसी, PIX

Republic Day: ट्रेडीशनल लुक में इस कपूर एक्ट्रेस ने की फ्लैग होस्टिंग

2025 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी SKY FORCE, देखें टॉप 5 में कौन-कौन?

गारंटी बिना मेकअप 36+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS