बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में शामिल शाहरुख खान ने 26 जनवरी को यूएई में एक इवेंट में शिरकत की ।
दुबई के इस इवेंट में SRK ने कहा, "मैं एक साल के बाद 60 का हो रहा हूं, लेकिन मैं अब भी 30 साल का दिखता हूं।
किंग खान ने अपनी कमियों के बारे में कहा कि इस उम्र में आकर बस एक चीज की दिक्कत हैं ।
बादशाह खान ने कहा कि वे बहुत सारी चीजें भूल जाते हैं। वे अपनी मेमोरी को मेंटेन नहीं रख पा रहे हैं।
शाहरुख खान का ये दावा गलत भी नहीं है, जवान फिल्म में उनका फिजिक देखकर तो यही महसूस हुआ की वे अब तक 30 के ही दिखते हैं।
शाहरुख अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं, वे दिन में केवल दो बार दोपहर और रात में भोजन करते हैं। इसके अलावा बीच में कुछ नहीं खाते।
एसआरके के खाने में , ग्रिल्ड चिकन, ब्रोकोली और स्प्राउट्स, डिफरेंट दाल भी शामिल होती हैं।
शाहरुख खान अपने ट्रेनर की हर बात को बहुत सख्ती से पालन करते हैं। वे अपनी डाइट को लेकर बिल्कुल भी समझौता नहीं करते हैं।