Hindi

मन्नत से पहले इस 3BHK फ़्लैट में रहते थे SRK, जानिए इसे कैसे खरीदा था?

Hindi

शाहरुख़ खान के पहले घर खरीदने की कहानी

सुपरस्टार शाहरुख़ खान मुंबई के बांद्रा इलाके में सी-फेसिंग आलीशान बंगले मन्नत में रहते हैं, लेकिन यह उनका पहला घर नहीं है। उन्होंने अपना पहला घर 1997 में खरीदा था।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लॉप फिल्म की कमाई से शाहरुख़ ने पहला घर लिया था

शाहरुख़ खान ने पहला घर एक फ्लॉप फिल्म की कमाई से खरीदा था और वह फिल्म थी 'गुड्डू', जो 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके को-स्टार रहे मुकेश खन्ना ने इस बात का खुलासा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुकेश खन्ना ने शाहरुख़ खान को बताया एंटरप्राइजिंग एक्टर

मुकेश ने अपने चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर SRK के बारे में बताया कि वे एंटरप्राइजिंग एक्टर हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, "उस वक्त वे मेरा बहुत ज्यादा सम्मान किया करते थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने प्रोड्यूसर से एडवांस मांगा था

बकौल मुकेश खन्ना, "SRK उस समय घर खरीदने जा रहे थे। उन्होंने प्रेम लालवानी (डायरेक्टर-प्रोड्यूसर) से रिक्वेस्ट की कि क्या आप मुझे पैसा एडवांस में दे दीजिए, मैं घर खरीदना चाहता हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

मुकेश खन्ना ने बताया उस वक्त कितने में आ जाते थे मकान

मुकेश कहते हैं, "उस वक्त घर 34-35 लाख रुपए में खरीदा जा सकता था। शाहरुख़ खान ने अपना पहला घर उस कमाई से खरीदा था, जो उन्होंने फिल्म 'गुड्डू' से की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोड्यूसर ने शाहरुख़ खान को पेमेंट एडवांस में दे दिया

मुकेश खन्ना ने बताया, "लालवानी बहुत अच्छा काम किया और उन्होंने शाहरुख़ खान को पूरा पेमेंट एडवांस में दे दिया। शाहरुख़ कहते थे कि इस फिल्म (गुड्डू) की वजह से मेरा घर हो गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा था शाहरुख़ खान का पहला घर

शाहरुख़ का पहला घर में मुंबई में कार्टर रोड पर है, जो  3 BHK फ़्लैट है। श्रीअमृत अपार्टमेंट्स के 7वें माले पर मौजूद इस फ़्लैट से अब 3 लाख रुपए किराया आता है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने मन्नत कब खरीदा

शाहरुख़ खान ने मन्नत 2001 में खरीदा था। आज इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। वहीं शाहरुख़ खान के पास आज की तारीख में लगभग 7300 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image Credits: Social Media