Hindi

शाहरुख़ खान की JAWAN साउथ की 3 फिल्मों से पीछे, वर्ल्डवाइड कमाए इतने CR

Hindi

'जवान' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग

शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस (पैन इंडिया) 75 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह अब तक की किसी भी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

Image credits: social media
Hindi

वर्ल्डवाइड 'जवान' 150 करोड़ के पार

रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 150 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इस हिसाब से यह अब तक की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। आगे देखें टॉप 5 की बाकी 4 फिल्मों की लिस्ट...

Image credits: Social Media
Hindi

5वें नंबर पर प्रभास की 'आदिपुरुष'

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में 5वें नंबर पर प्रभास की हिंदी फिल्म 'आदिपुरुष'(2023) है, जिसने पहले दिन ग्रॉस 136.8 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

तीसरे पायदान पर 'KGF Chapter 2'

यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 164.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

'बाहुबली 2' का लिस्ट में दूसरा स्थान

तेलुगु फिल्म 'बाहुबली 2' (2017) पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस 214.5 करोड़ रुपए कमाकर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर इंडियन फिल्म है। फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबती ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

नंबर 1 पर 'RRR' का कब्जा

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR'(2022) अब तक की सबसे बड़ी ओपनर इंडियन फिल्म है। इस तेलुगु फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस 223.5 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook

Jawan ने रिलीज के पहले दिन ही इन 8 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

SRK की जवान ने मारा तगड़ा हाथ, अब इनपर निशाना, क्या पूरा होगा टारगेट?

जवान की आंधी के बीच ग़दर 2 का रिकॉर्ड, बनी दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म

शाहरुख खान की इन 10 मूवीज ने फर्स्ट डे की सबसे ज्यादा कमाई, 2 रही FLOP