SRK 9 महीने में दूसरी बार बने बॉक्स ऑफिस के किंग, JAWAN अब नं. 1 फिल्म
Bollywood Sep 25 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ पार 'जवान'
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की अब तक की कमाई 560.83 करोड़ रुपए हो गई है।
Image credits: Facebook
Hindi
'जवान' ने 'पठान' को दी पटखनी
शाहरुख़ खान बीते 9 महीने में दो बार बॉक्स ऑफिस के किंग बने हैं। पहले जनवरी में रिलीज उनकी 'पठान' हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म थी और अब 'जवान' इस लिस्ट में टॉप पर है।
Image credits: Facebook
Hindi
दूसरे नं. पर खिसकी SRK की 'पठान'
शाहरुख़ खान की 'पठान' अब दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 543 करोड़ रुपए रहा था।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल की 'ग़दर 2' तीसरे स्थान पर
सनी देओल की इसी साल रिलीज हुई 'ग़दर 2' ने 522 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए और यह अब तक की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म साबित हुई है।
Image credits: Facebook
Hindi
चौथे पायदान पर 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन'
प्रभास स्टारर तेलुगु फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' का हिंदी वर्जन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। 2017 में आई इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपए था।
Image credits: instagram
Hindi
KGF चैप्टर 2 5वीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
2022 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' के हिंदी वर्जन ने लाइफटाइम 434.70 करोड़ रुपए कमाए थे। यश स्टारर यह फिल्म 5वीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है।