Hindi

कौन है यह सुपरस्टार, जिसने एक दिन में की 3 शादियां! 3 बच्चों का है बाप

Hindi

शाहरुख़ खान की शादी पर दिलचस्प खुलासा

शाहरुख़ खान और गौरी खान की शादी पर एक्टर विवेक वासवानी ने दिलचस्प खुलासा किया है। विवेक शाहरुख़ के बहुत पुराने दोस्त हैं और वे उनकी शादी में शामिल हुए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़-गौरी ने एक ही दिन में की थी तीन बार शादी

विवेक वासवानी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख़ खान और गौरी खान ने हिंदू, मुस्लिम रिवाज से शादी की, फिर रजिस्टर मैरिज भी की। तीनों शादियां एक ही दिन में हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के बाद गौरी को दार्जलिंग ले गए थे SRK

विवेक ने बताया कि शादी के बाद वे और SRK गौरी को दार्जलिंग ले गए थे, क्योंकि उन्हें वहां उनकी फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' का टाइटल सॉन्ग शूट करना था।

Image credits: Social Media
Hindi

विवेक वासवानी ने शाहरुख़ खान को यह तोहफा दिया

बकौल विवेक, "जब वे (SRK-गौरी) बॉम्बे लौटे तो जाहिरतौर पर मेरे घर नहीं रुक सकते थे। इसलिए मैंने तोहफे के तौर पर उन्हें सन एंड सैंड होटल में 5 दिन का स्टे दिलाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के बाद इस फिल्ममेकर के घर में रहे SRK-गौरी

विवेक वासवानी ने बताया कि शादी के बाद शाहरुख़ खान और गौरी खान एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए, जिसके मालिक फिल्ममेकर अजीज़ मिर्ज़ा थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कब हुई थी शाहरुख़ खान-गौरी की शादी

शाहरुख़ खान और गौरी खान 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी। उस वक्त शाहरुख़ खान का स्ट्रगल चल रहा था, जबकि विवेक वासवानी अपनी पहचान बना चुके थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में साथ दिखे शाहरुख़ खान-विवेक वासवानी

शाहरुख़ खान और विवेक वासवानी ने 'किंग अंकल', 'राजू बन आया जेंटलमैन' और 'जोश' में स्क्रीन शेयर की है। हालांकि, लंबे समय से वे किसी फिल्म में साथ नहीं आए।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान और गौरी के तीन बच्चे

शाहरुख़ और गौरी के 3 बच्चे हैं। उनका बेटा आर्यन डायरेक्टर के तौर पर फिल्मों में आने को तैयार है। बेटी सुहाना 'द आर्चीज' से डेब्यू कर चुकी है। कपल के तीसरे बच्चे का नाम अवराम खान है।

Image credits: Social Media

बात-बात पर रोमांटिक हुए रकुल-जैकी, देखें कपल का पूरा वेडिंग एल्बम

कौन बनी Shaitan में अजय देवगन की बेटी, जिस पर हावी होगी शैतानी ताकत

खुल गया शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा के अफेयर का सच, इसने बताया पूरा सच

न सिंदूर न मंगलसूत्र शादी के बाद इस हाल में दिखीं दुल्हनिया रकुल प्रीत