Hindi

शाहरुख़ खान घंटे भर में निकाल लेते हैं आम कर्मचारी की सैलरी, जानिए कमाई

Hindi

करोड़ों की संपत्ति के मालिक शाहरुख़ खान

59 साल के हो चुके शाहरुख़ खान के पास पास लगभग 7300 करोड़ रुपए की संपत्ति है। शाहरुख़ ने यह प्रॉपर्टी फिल्मों, विज्ञापनों में काम और फिल्ममेकिंग जैसे जरियों से कड़ी मेहनत से बनाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी थी शाहरुख़ खान की पहली सैलरी?

शाहरुख़ ने एक बार बताया था कि उनकी पहली सैलरी महज 50 रुपए थी, जो उन्हें पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में एक कार्यकर्ता के तौर पर मिली थी। इस सैलरी से वे ट्रेन का टिकट खरीदकर आगरा गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आज कितनी कमाई करते हैं शाहरुख़ खान?

आज शाहरुख़ खान के पास कमाई के कई जरिये हैं। वे बतौर एक्टर फिल्मों में काम करने 150-250 करोड़ रुपए लेते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वे 5-10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इवेंट में अपीयरेंस और परफॉर्मेंस के लिए भी पैसा लेते हैं शाहरुख़ खान!

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, SRK प्राइवेट इवेंट में शिरकत और परफॉर्मेंस देने के 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज और IPL टीम KKR  से भी तगड़ी कमाई होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हर घंटे कितनी कमाई करते हैं शाहरुख़ खान?

पेचैक डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक़, शाहरुख़ सालाना 800 करोड़, महीने के 66 करोड़+, हफ्ते के 15 करोड़+, दिन के 3 करोड़+ कमाते हैं। इस हिसाब से वे हर घंटे 21 हजार से ज्यादा कमा लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक आम कर्मचारी की पूरी सैलरी से ज्यादा SRK की घंटे भर की कमाई

अगर शाहरुख़ की घंटे पर की कमाई देखें तो इतनी तो एक आम कर्मचारी महीनेभर में भी बमुश्किल कमा पाता है। कई प्राइवेट सेक्टर में न्यूकमर की सैलरी मुश्किल से 15-20 हजार रुपए/महीना होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान के पास 31 करोड़ से ज्यादा का कार कलेक्शन

ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ खान के पास 31 करोड़ रुपए से ज्यादा का कार कलेक्शन है। उनके पास बुगाती बेरॉन, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT रोल्स रॉयस कुलिनन जैसी कारें हैं।

Image Credits: Social Media