59 साल के हो चुके शाहरुख़ खान के पास पास लगभग 7300 करोड़ रुपए की संपत्ति है। शाहरुख़ ने यह प्रॉपर्टी फिल्मों, विज्ञापनों में काम और फिल्ममेकिंग जैसे जरियों से कड़ी मेहनत से बनाई है।
शाहरुख़ ने एक बार बताया था कि उनकी पहली सैलरी महज 50 रुपए थी, जो उन्हें पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में एक कार्यकर्ता के तौर पर मिली थी। इस सैलरी से वे ट्रेन का टिकट खरीदकर आगरा गए थे।
आज शाहरुख़ खान के पास कमाई के कई जरिये हैं। वे बतौर एक्टर फिल्मों में काम करने 150-250 करोड़ रुपए लेते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वे 5-10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, SRK प्राइवेट इवेंट में शिरकत और परफॉर्मेंस देने के 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज और IPL टीम KKR से भी तगड़ी कमाई होती है।
पेचैक डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक़, शाहरुख़ सालाना 800 करोड़, महीने के 66 करोड़+, हफ्ते के 15 करोड़+, दिन के 3 करोड़+ कमाते हैं। इस हिसाब से वे हर घंटे 21 हजार से ज्यादा कमा लेते हैं।
अगर शाहरुख़ की घंटे पर की कमाई देखें तो इतनी तो एक आम कर्मचारी महीनेभर में भी बमुश्किल कमा पाता है। कई प्राइवेट सेक्टर में न्यूकमर की सैलरी मुश्किल से 15-20 हजार रुपए/महीना होती है।
ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ खान के पास 31 करोड़ रुपए से ज्यादा का कार कलेक्शन है। उनके पास बुगाती बेरॉन, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT रोल्स रॉयस कुलिनन जैसी कारें हैं।