Hindi

4 साल घर में खाली बैठ कैसा था शाहरुख़ खान का हाल? खुद किया खुलासा

Hindi

वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में शामिल हुए शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान हाल ही में दुबई में आयोजित हुई वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने बताया फ्री समय में क्या करते थे

शाहरुख़ खान ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के दौरान खुलासा किया कि जब उनकी फ़िल्में फ्लॉप हुईं और वे 4 साल तक घर में खाली बैठे थे, तब वे क्या कर रहे थे?

Image credits: Social Media
Hindi

मैं अपने घाव चाट रहा था : शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान ने कहा, "मैं बड़े पैमाने पर फ्लॉप रहा। इसने मेरा बुरा हाल कर दिया। मैं अपने घाव चाट रहा था। लेकिन आप जानते हैं मैंने क्या किया?"

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर शाहरुख़ खान ने फ्लॉप होने के बाद क्या किया?

बकौल शाहरुख़ खान, "मैंने अच्छे से अच्छा पिज़्ज़ा बनाना सीखा। मैंने कहानियां सुनना बंद कर दिया। मैंने कहानियां बताना बंद कर दिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने खुद को छोटा सा किचन बना लिया

शाहरुख़ कहते हैं, "मैंने खुद को छोटा किचन बना लिया और सीखने लगा कि पिज़्ज़ा कैसे बनता है। मैंने दृढ़ता सीखी। क्योंकि परफेक्ट गोल पिज़्ज़ा बनाने के लिए मिलियन स्क्वायर बनाना होगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

फ्री बैठे तो शाहरुख़ खान की फैमिली का क्या रिएक्शन था?

SRK से पूछा  कि क्या फैमिली ने काम पर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया तो उन्होंने कहा, " ख़ुशी है कि परिवार ने नहीं कहा कि तुम्हारा पिज़्ज़ा फिल्मों से बेहतर है। फिल्म बनाना छोड़ दो।"

Image credits: Social Media
Hindi

SRK की फैमिली ने पिज़्ज़ा फिल्मों की तरह की बेहतर है

बकौल शाहरुख़, "मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा पिज़्ज़ा तुम्हारी फिल्मों की तरह ही बेहतर है। वे मुझे प्रोत्साहित कर रहे थे। खासकर मेरे बच्चे और मेरी टीम।"

Image credits: Social Media
Hindi

'जीरो' फ्लॉप हुई तो चार साल फ्री रहे शाहरुख़ खान

2018 में शाहरुख़ खान ने डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में काम किया, जो फ्लॉप रही। फिर चार साल बाद उन्होंने 2023 में फिल्म 'पठान' से वापसी की, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: Social Media

COVID के बाद विदेशों में छाई ये 10 हिंदी फ़िल्में, कमाई कर देगी हैरान!

Sholay में कौन था सबसे महंगा एक्टर, इतने में पड़ा था गब्बर सिंह?

देश का अबतक का सबसे महंगा एक्टर कौन, जिसने 1 फिल्म के लिए वसूले 275 Cr

कौन है अजय देवगन की Singham Again का खूंखार विलेन,जो आ रहा मचाने तबाही