Hindi

शाहरुख़ खान क्यों नहीं गए कभी कश्मीर? बेहद इमोशनल है इसकी वजह

Hindi

शाहरुख़ खान लंबे समय तक नहीं गए कश्मीर

शाहरुख़ खान दुनियाभर में पॉपुलर हैं और पूरी दुनिया की सैर उन्होंने की है। लेकिन वे लंबे समय तक कश्मीर नहीं गए। इसकी वजह खुद एसआरके ने एक इंटरव्यू में बताई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या है शाहरुख़ खान का कश्मीर कनेक्शन?

शाहरुख़ खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट का है। इस वीडियो में वे अमिताभ बच्चन को बता रहे हैं कि उनकी दादी कश्मीर से थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

SRK को पिता ने दी थीं 3 जगह घूमने की सलाह

शाहरुख़ खान ने बताया था कि उनके पिता मीर ताज मोहम्मद ने उन्हें तीन जगह घूमने की सलाह दी थी। इनमें इटली, इस्तांबुल और कश्मीर शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान के पिता ने उनसे यह कहा था

शाहरुख़ के मुताबिक़, पिता ने कहा था कि वे इटली और इस्तांबुल उनके बगैर घूम सकते हैं। लेकिन कश्मीर उनके साथ जाएं , ताकि वे उन्हें इसके बारे में विस्तार से बता सकें।

Image credits: Facebook
Hindi

फिर क्यों कश्मीर नहीं जा सके शाहरुख़ खान?

शाहरुख़ खान के मुताबिक़, वे बहुत छोटे थे, जब उनके पिता का इंतकाल हो गया। लेकिन सफलता हासिल करने और पूरी दुनिया घूमने के बावजूद वे कश्मीर कभी नहीं गए।

Image credits: Facebook
Hindi

दोस्तों ने बुलाया पर शाहरुख़ कश्मीर नहीं गए

बकौल शाहरुख़, "मैं कश्मीर कभी नहीं गया। बहुत सारे मौके भी मिले। दोस्तों ने बुलाया। लेकिन मैं कभी नहीं गया। क्योंकि मेरे फादर ने कहा था कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं दिखाऊंगा।"

Image credits: Facebook
Hindi

एक फिल्म शाहरुख़ खान को कश्मीर ले गई

शाहरुख़ खान इसी साल अप्रैल में पहली बार कश्मीर गए थे, जहां उनकी फिल्म 'डंकी' का शेड्यूल शूट होना था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होनी है।

Image credits: Facebook

3 महीने में लगने वाली है Bollywood की लॉटरी, दांव पर इतने हजार करोड़

पीएम मोदी को SRK, सलमान ने किया बर्थडे विश, सेलब्स ने बताया अल्टीमेट

SRK नहीं, 700 CR+ कमाने वाली जवान से सबसे ज्यादा प्रॉफिट में यह शख्स

Jawan 2 को लेकर Big Update, इस हीरो के साथ बनेगा धांसू सीक्वल