शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म किंग के बारे में फैंस की क्यरोसिटी बढ़ती जा रही है।
शूटिंग में देरी से लेकर कास्टिंग के अपडेट तक तमाम बातों पर सिद्धार्थ आनंद ने अपडेट शेयर की है।
शाहरुख खान और सुहाना खान की इस फिल्म की शूटिंग 18 मई से शुरु हो सकती है।
पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद मई 2025 से मुंबई में किंग की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सूत्रों के मुताबिक, किंग के पहले शेड्यूल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कितने दिन का शेड्यूल होगा, इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है।
सूत्र ने बताया, "यह फिल्म का पहला शेड्यूल है, मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू होगा। इसके बाद यूएई और यूरोप में इसकी शूटिंग होगी।
टीम इस शानदार फिल्म को शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इसे अपनी तरह की बेहद शानदार एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें शाहरुख ग्रे शेड्स में होंगे।"
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक.किंग 2026 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर के बीच थिएटर पर रिलीज के लिए तैयार होगी।
किंग में कैमियो करने के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है।