Hindi

SRK की 'King' अपडेट: सुहाना संग शूटिंग इस दिन से ! क्या होगा खास?

Hindi

कब आएगी किंग

शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म किंग के बारे में फैंस की क्यरोसिटी बढ़ती जा रही है। 

Image credits: Social Media
Hindi

किंग के डायरेक्टर ने दिया जवाब

शूटिंग में देरी से लेकर कास्टिंग के अपडेट तक तमाम बातों पर सिद्धार्थ आनंद ने अपडेट शेयर की है।

Image credits: Social Media
Hindi

सिद्धार्थ आनंद ने शेयर की अपडेट

शाहरुख खान और सुहाना खान की इस फिल्म की शूटिंग 18 मई से शुरु हो सकती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मिड मई में शुरु होगी किंग की शूटिंग

पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद मई 2025  से मुंबई में किंग की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पोस्ट प्रोडक्शन काम पूरा?

सूत्रों के मुताबिक, किंग के पहले शेड्यूल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कितने दिन का शेड्यूल होगा, इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है।   

Image credits: Social Media
Hindi

मुंबई में होगा पहला शेड्यूल

सूत्र ने बताया, "यह फिल्म का पहला शेड्यूल है, मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू होगा। इसके बाद यूएई और यूरोप में इसकी शूटिंग होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

नेगेटिव शेड में दिखेंगे शाहरुख

टीम इस शानदार फिल्म को शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इसे अपनी तरह की बेहद शानदार एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें शाहरुख ग्रे शेड्स में होंगे।"

Image credits: Social Media
Hindi

किंग की संभावित रिलीज डेट

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक.किंग 2026 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर के बीच थिएटर पर रिलीज के लिए तैयार होगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार का हो सकता है कैमियो

किंग में कैमियो करने के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

Sunny Deol की वो 5 सुपरफ्लॉप फिल्में, जो BO पर नहीं कमा सकी 2 Cr

अब कैसे दिखते हैं सनी देओल की पहली मूवी के स्टार, 5 की तो हो चुकी मौत

अब कहां हैं सलमान की एक्ट्रेस, इस्लाम कुवूला, छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

बिगड़ी सर्जरी के बाद ऐसी दिखने लगीं Ayesha takia, PHOTOS देख होंगे शॉक