Hindi

वो 20 साल की थी और ग्लैमर की इस गंदी दुनिया..क्यों खौफ में शाहिद कपूर?

Hindi

फिल्म देवा को लेकर चर्चा में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होगी। मूवी में पूजा हेगड़े लीड रोल में है।

Image credits: instagram
Hindi

शाहिद कपूर ने शादी पर की बात

फिल्म देवा की रिलीज के बीच शाहिद कपूर ने अपनी शादी को लेकर बात की। बता दें कि उन्होंने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

शाहिद कपूर की अरेंज मैरिज

शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी। शादी के वक्त मीरा 20 साल की थी और वे इसी बात को लेकर डले हुए थे। वे नहीं समझ पा रहे थे कि वे इंडस्ट्री में खुद को कैसे सेट करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मीरा को प्रोटेक्ट करना है- शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लगा था शादी के बाद उन्हें मीरा को प्रोटेक्ट करना होगा, वो 20 साल की थी। इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड गंदा है, यहां हर कोई जज करता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रॉन्ग है मीरा- शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने बताया कि मीरा राजपूत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। वो पार्टियों में कम्फर्टेबल रहती है। वो बहुत स्ट्रॉन्ग, कॉन्फिडेंट और इंटेलिजेंट भी है।

Image credits: instagram
Hindi

2 बच्चों के पेरेंट है शाहिद कपूर-मीरा

आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दो बच्चे मीशा और जेन के पेरेंट हैं। कपल्स अक्सर फैमिली टाइम बीताते नजर आते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट

शाहिद कपूर आखिर बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म देवा है। ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram

आखिर कौन है सारा अली खान की जिंदगी में आया नया आदमी?

2024 की 10 महंगी मूवी, एक की कमाई बजट से दोगुना, 3 लागत ना निकाल पाईं

कौन है बॉलीवुड का सबसे कमाऊ STAR, जिसके आगे सलमान-शाहरुख खान भी फेल

रेप सीन शूट करते 6 एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, एक डिप्रेशन में चली गई थी