Hindi

3 सुपरस्टार्स फिर भी करोडों खाक, 27 साल पहले जानें क्या हुआ था BO पर

Hindi

शाहरुख खान की डिजास्टर कोयला

शाहरुख खान की 1997 में आई फिल्म कोयला बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म ने चाहे बजट से ज्यादा कमाई की पर ये फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल थे पहली पसंद

राकेश रोशन की फिल्म कोयला के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि इसके लिए पहली पसंद सनी देओल थे। लेकिन सनी ने मना कर दिया और मूवी शाहरुख खान की झोली में आ गई।

Image credits: instagram
Hindi

जान बची थी शाहरुख खान की

रिपोर्ट्स की मानें तो कोयला के एक सीन के लिए शाहरुख खान की बॉडी पर आग लगाई गई थी। उन्होंने फायर प्रूफ कपड़े पहन रखे थे इसके बावजूद उनकी जान जोखिम में आ गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

मैं बाल-बाल बचा था- शाहरुख खान

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था- शूट के दौरान आग की लपटें बढ़ गईं और उनपर काबू मुश्किल हो गया था। वो पल बहुत डरावना था। बाल-बाल बचा था।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाली ब्रेंद्रे को किया था अप्रोच

कोयला के लिए मेकर्स की पहली पसंद सोनाली बेंद्रे थी। हालांकि, बाद में माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे बड़ी फ्लॉप कोयला

माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही कोयला। मूवी के गाने खूब हिट हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

कमाल किया था अमरीश पुरी ने

फिल्म कोयला में अमरीश पुरी ने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके गेटअप और अदाकारी की जमकर तारीफ हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

कोयला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डायरेक्टर राकेश रोशन ने कोयला को 12 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म ने नेट 14.88 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram

दीपिका नहीं इन सेलेब्स ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान की फिल्मों की शूटिंग

कौन पड़ा मलाइका अरोड़ा के पीछे, बिना रूके दनादन किया यह काम, PHOTOS

प्रेग्नेंसी में शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण, Pics से उठा एक बड़ा सवाल

न मन्नत न जलसा इस एक्टर का बंगला है सबसे बड़ा, 800 Cr कीमत, 150 कमरें