सनी देओल-SRK की BOX OFFICE पर तीसरी भिड़ंत, जानें कौन किस पर पड़ा भारी
Hindi

सनी देओल-SRK की BOX OFFICE पर तीसरी भिड़ंत, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

इतिहास दोहरा रहे सनी देओल-SRK
Hindi

इतिहास दोहरा रहे सनी देओल-SRK

गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस सनी देओल और पठान के साथ शाहरुख खान तीसरी बार इतिहास दोहरा रहे हैं।

Image credits: instagram
सनी देओल की SRK से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत
Hindi

सनी देओल की SRK से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत

सनी देओल और शाहरुख खान गदर 2 और पठान के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिंड रहे हैं। कहा जा रहा है कि सनी की फिल्म, पठान का कलेक्शन पार कर जाएगी।

Image credits: instagram
बॉक्स ऑफिस पर दी सनी देओल ने SRK को मात
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर दी सनी देओल ने SRK को मात

आपको बता दें कि सनी देओल जब-जब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान ने भिड़े तब-तब सनी ही जीते हैं। इंडिया में सनी की फिल्मों ने अच्छी कमाई की।

Image credits: instagram
Hindi

1997 में भिड़े थे SRK- सनी देओल

1997 में सनी देओल की बॉर्डर और शाहरुख खान की दिल तो पागल है आई थी। बॉर्डर ने इंडिया में 39.6 करोड़ शाहरुख की फिल्म ने 35 करोड़ कमाए थे। हालांकि, वर्ल्डवाइड SRK आगे रहे।

Image credits: instagram
Hindi

2001 में भी भिड़े थे सनी देओल और SRK

2001 में सनी देओल की गदर और शाहरुख खान की कभी खुशी कभी गम आई थी। इस बार सनी की फिल्म ने 77 करोड़ शाहरुख की मूवी ने 55.8 करोड़ कमाए थे, लेकिन वर्ल्डवाइड शाहरुख आगे रहे।

Image credits: instagram
Hindi

इस बार भी गदर 2 का मुकाबला पठान से

सनी देओल की गदर 2 ने अभी तक 336 करोड़ कमा लिए है। कहा जा रहा है कि ये पठान का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लेगी, जिसने भारत में 515 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में SRK से पीछे सनी देओल

सनी देओल की जब भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान से भिड़ंत हुई इंडिया में सनी बाजी मार गए लेकिन वर्ल्डवाइड SRK ही आगे रहे।

Image credits: instagram
Hindi

नहीं बनती सनी देओल और SRK में

आपको बता दें कि सनी देओल और शाहरुख खान रियल लाइफ में एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं। दोनों ने बीच दुश्मनी फिल्म डर से रोल को लेकर शुरू हुई थी।

Image credits: instagram

OMG 2 का तांडव, 100 Cr क्लब में एंट्री से नहीं रोक पाई Gadar 2 की आंधी

अक्षय कुमार की वो 6 फिल्में जो HIT रहीं, पर 100 Cr कमाने से चूकीं

कियारा आडवाणी ने कटे-फटे कपड़ों में दिखाया हॉट फिगर

इन 12 फिल्मों ने कमाए 300 करोड़ से ज्यादा, सबसे तेज 'ग़दर 2' नहीं