Bollywood

फरहान अख्तर की Don 3 से इस वजह से आउट हुए शाहरुख खान

Image credits: farhan akhtar instagram

फरहान ने बताई शाहरुख को डॉप करने की वजह

फरहान अख्तर ने डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को रिप्लेस किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Image credits: farhan akhtar instagram

इस वजह से डॉन 3 से अलग हुए SRK

फरहान ने बताया कि उनके और शाहरुख खान के बीच डॉन 3 के लिए Creative Differences थे ।

Image credits: farhan akhtar instagram

किंग खान और फरहान के बीच बनी सहमति

शाहरुख खान और फरहान अख्तर ने सहमति से अलग हो जाने का फैसला किया था ।

Image credits: farhan akhtar instagram

रणवीर सिंह के साथ बनाएंगे डॉन 3

फरहान अख्तर  ने कहा कि वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

Image credits: farhan akhtar instagram

शाहरुख खान को डॉन में देखने की ख्वाहिश

फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब इस बात का खुलासा हुआ था कि SRK डॉन 3 का हिस्सा नहीं होंगे।

Image credits: farhan akhtar instagram

फरहान ने डॉन फ्रेंचाइज़ी को किया डायरेक्ट

फरहान अख्तर ने शाहरुख खान स्टारर डॉन और डॉन 2 का डायरेक्शन किया है। दोनों ही मूवी में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था।

Image credits: farhan akhtar instagram

अपनी धुन के पक्के हैं फरहान अख्तर

फरहान अख्तर एक्टर, डायरेक्टर,राइटर होने  के साथ बेहतरीन सिंगर है।  फरहान अपनी शर्तों पर पर ही काम करते हैं। यही वजह है कि शाहरुख खान के साथ उन्होंने कम्प्रोमाइज नहीं किया है। 

Image credits: farhan akhtar instagram