Hindi

मांग भर सिंदूर, हाथ में पूजा की थाली, शिल्पा या रवीना, कौन पड़ा भारी?

Hindi

सुर्ख लाल लहंगा में शिल्पा शेट्टी

अनिल कपूर के घर करवचौथ सेलिब्रेशन हुआ। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी लाल सुर्ख हैवी गोल्डन बॉर्डर वाला लहंगा में नजर आईं। उन्होंने मांग में सिंदूर, हाथ में पूजा की थाली लिए पोज दिए। 

Image credits: Our own
Hindi

शिल्पा शेट्टी ने दिखाई मेहंदी

करवाचौथ सेलिब्रेशन के दौरान शिल्पा शेट्टी सुर्ख लाल लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त अपने हाथों में रची मेहंदी भी दिखाई।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी सूट-लाल दुपट्टा में रवीना टंडन

रवीना टंडन भी अनिल कपूर के घर करवाचौथ मनाने पहुंची। उन्होंने व्हाइट रंग का हैवी सूट और जरी वाला लाल दुपट्टा कैरी किया था। मांग में सिंदूर- पूजा की थाली लिए रवीना सुंदर दिख रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

जरी वाली हैवी साड़ी में दिखीं गीता बसरा

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बरसा भी करवाचौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंचीं थीं। उन्होंने लाल रंग की जरी वाली हैवी साड़ी कैरी की थी। गले में नेकलेस और पूजा की थाली लिए गीता ने पोज दिए। 

Image credits: Our own
Hindi

महीप-भावना-नीलम का जलवा

महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी भी सजधज कर अनिल कपूर के घर करवाचौथ मनाने पहुंची थी। तीनों ने हैवी साड़ी और सूट कैरी कर रखे थे।

Image credits: Our own
Hindi

वरुण धवन की मां और भाभी

अनिल कपूर के घर करवाचौथ मनाने वरुण धवन की मां लाली और भाभी जाह्नवी भी पहुंची थी। सास-बहू ने हैवी सूट और शरारा कैरी कर रखा था। दोनों का ही क्लासी लुक देखने को मिला।

Image credits: Our own
Hindi

बहू के साथ करीना कपूर की बुआ

करीना कपूर की बुआ रीमा जैन भी अपनी बहू अलीशा मल्होत्रा के साथ अनिल कपूर के घर करवाचौथ मनाने पहुंचीं थीं। सास-बहू दोनों ने लाल रंग का हैवी सूट कैरी कर रखा था।

Image credits: Our own

करवाचौथ पर शिल्पा शेट्टी को मिली सास से सरगी, सोनाक्षी का पहला व्रत

क्यों करवा चौथ नहीं मनाती करीना कपूर, ये 7 हीरोइनें भी नहीं रखती व्रत

इन 12 अपकमिंग फिल्मों से ग़दर मचाएंगे सनी देओल, एक तो अभी अनाउंस हुई!

प्रियंका चोपड़ा के चेहरे को क्या हुआ? ऐसी हालत देख चिंता में पड़े फैन