बिकिनी पहनने श्रद्धा कपूर को करना पड़ गया था ये काम,बहन ने किया खुलासा
Hindi

बिकिनी पहनने श्रद्धा कपूर को करना पड़ गया था ये काम,बहन ने किया खुलासा

 लाइम लाइट से दूर रहती हैं श्रद्धा कपूर
Hindi

लाइम लाइट से दूर रहती हैं श्रद्धा कपूर

न्यू जनरेशन में श्रद्धा कपूर को टेलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। वे हर किरदार में जान फूंक देती हैं।

Image credits: Instagram
 स्त्री 2 ने की बंपर कमाई
Hindi

स्त्री 2 ने की बंपर कमाई

श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 साल 2024 की सुपरहिट मूवी साबित हुई है। इसने तकरीबन 900 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: Social Media
 कजिन ने बताई श्रद्धा की पर्सनल लाइफ
Hindi

कजिन ने बताई श्रद्धा की पर्सनल लाइफ

श्रद्धा कपूर की कजिन सिस्टर ज़ानई भोसले ( Zanai Bhosle ) ने हाल ही में उनके अपने एक्ट को लेकर डेडीकेशन के बारे में खुलासा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आशिकी 2 से बॉलीवुड में किया डेब्यू

एक इंटरव्यू में ज़ानाई भोसले ने श्रद्धा की एक्टिंग जर्नी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि आशिकी 2 से ही सबको लगने लगा था कि श्रद्धा एक दिन टॉप की एक्ट्रेस बनेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रद्धा ने की खूब मेहनत

तू झूठी मैं मक्कार में अपने रोल के लिए श्रद्धा कपूर बहुत डेडीकेशन से काम कर रहीं थीं। इसमें उनके रोल को देखकर हम सभी इमोशनल हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

तू झूठी मैं मक्कार के गाने में पहननी थी बिकिनी

रणबीर कपूर के साथ तू झूठी मैं मक्कार में एक बिकनी सॉन्ग की तैयारी के दौरान श्रद्धा कपूर की तैयारी को लेकर ज़ानाई भोसले ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

नॉनवेज से दूर भांगी श्रद्धा

TJMM की शूटिंग के दौरान, श्रद्धा कपूर केवल सलाद और सब्जियां ही बस खा रहीं थी। वे नॉनवेज को देखना भी पसंद नहीं करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रद्धा कपूर ने बिकिनी सॉन्ग के लिए खुद को किया तैयार

ज़ानाई ने बताया कि "मुझे याद है कि वह कुछ सलाद और सब्जियां खा रही थी। उसने मुझसे कहा, 'मेरे पास तू झूठी मैं मक्कार के लिए एक बिकनी गाना शूट करना है, इसलिए मुझे बस यही खाना होगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

फिट रहने खुद पर किया ज़बरदस्त कंट्रोल

श्रद्धा कपूर खाने की शौकीन हैं, वे हर तरह का फूड पसंद करती हैं। लेकिन उन दिनों वो बिल्कुल तौल-तौल कर खाना खा रहीं थीं। उनके इतने सख्त डिसीप्लेन को देखकर हम सब चौंक गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

स्त्री 2 में श्रद्धा का लीड रोल

श्रद्धा कपूर को आखिरी बार हिट फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था, जहां उन्होंने राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी  के साथ स्क्रीन शेयर की थी। 

Image credits: Social Media

तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज, बिना मेकअप कैसे दिखती हैं इतनी कमाल?

10 PHOTOS में देखें बॉलीवुड के Hero No.1 गोविंदा का आलीशान घर

PHOTOS: लिविंग रूम से बालकनी तक, इतना लग्जरी है Tamannaah Bhatia का घर

साउथ की वो 7 फिल्में, बॉलीवुड को चटाई धूल, बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम