Hindi

पहले मंगलवार खूब गुर्राई 'स्त्री 2', पर ना तोड़ पाई 6 मूवी का रिकॉर्ड

Hindi

पहले मंगलवार को 'स्त्री 2' की बंपर कमाई

श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले मंगलवार बंपर कमाई की। फिल्म ने 26.80 करोड़ बटोरे। लेकिन यह इस मामले में 6 फिल्मों से पिछड़ गई है। देखें इन 6 फिल्मों की लिस्ट...

Image credits: instagram
Hindi

6. सिम्बा (2018)

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म ने पहले मंगलवार को 28.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

5. किक (2014)

फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म की पहले मंगलवार की कमाई 28.89 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4. वॉर (2019)

इस फिल्म ने पहले मंगलवार को 28.90 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (2017)

प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले मंगलवार को 30 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2. एनिमल (2023)

पहले मगलवार को इस फिल्म की कमाई 37.82 करोड़ रुपए रही थी। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1. ग़दर 2 (2023)

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म का पहले मंगलवार का कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपए रहा था। यह पहले मगलवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

Image credits: Social Media
Hindi

टॉप 10 में बाकी चार फ़िल्में कौन-सी हैं?

अगर पहले मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 से बाकी तीन फिल्मों की बात करें तो ये 8. जवान (26.52 करोड़), 9. कृष 3 (26.26) और 10. दंगल (23.09 करोड़) शामिल हैं।

Image credits: Social Media

3BHK से ऐसे पूरे फ्लोर के मालिक बने श्रद्धा कपूर के बापू, INSIDE PICS

10 सबसे कमाऊ हॉरर फ़िल्में, 'Stree 2' ने तोड़ डाला 7 साल पुराना रिकॉर्ड

अक्षय की बड़ी बजट की फिल्म नहीं दिखा पाई कमाल, इस No.पर Khel khel mein

B-Town के इन आउटसाइडर्स ने दी स्टारकिड्स को कड़ी टक्कर, देखें लिस्ट