इस एक वजह से परेशान रहतीं श्रेयस तलपड़े की मां, चाहती बेटा करे ऐसी जॉब
Bollywood Aug 20 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
श्रेयस तलपड़े की मौत की खबर झूठी
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े की मौत की खबर पूरी तरह झूठी हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर एक्टर ने रिक्वेस्ट की है कि इस तरह की चीजें न करें। वो पूरी तरह हेल्दी और खुश हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
श्रेयस तलपड़े की लाइफ
एक इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने बताया कि फिल्म 'इकबाल' रिलीज होने तक मां उन्हें एक्टिंग छोड़कर सैलरी फिक्स जॉब करने को कहती थी। तंगी से परेशान वो कहतीं-'अपनी बीवी को कैसे खिलाओगे'
Image credits: X Twitter
Hindi
श्रेयस तलपड़े का शुरुआती सफर
श्रेयस का शुरुआती सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। तंगी इतनी थी कि घर का किराया और बस से आने जाने तक के पैसे नहीं थे। कई बार भूख लगती तो सैंडविच खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे।
Image credits: X Twitter
Hindi
श्रेयस तलपड़े की कमाई
आज श्रेयस तलपड़े एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। एक्टर के अलावा वे जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं। कई ब्रांड्स के एंडोर्स से अच्छी कमाई करते हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
श्रेयस तलपड़े के पास कितना पैसा है
एक्टर श्रेयस तलपड़े का एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है। 2021 में उन्होंने Nine Rasa के नाम से इसे बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 37 से 40 करोड़ रुपए है।
Image credits: Facebook
Hindi
श्रेयस तलपड़े के पास आलीशान बंगला
श्रेयस के पास मुंबई के ओशिवारा में 4000 स्क्वायर फीट का लग्जरी बंगला है। वॉलडोर्फ बिल्डिंग में दो फ्लैट हैं। मराठी टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले एक्टर्स में एक हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रेयस तलपड़े का कार कलेक्शन
एक्टर श्रेयस तलपड़े के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फेवरेट कारों में मर्सिडीज बेंज, होंडा अकॉर्ड, ऑडी क्यू7 और ऑडी A8L हैं, जो उनके पास हैं।