श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को में हार्ट अटैक आया था। हालांकि, अब वे ठीक हैं। उन्होंने अब एक बातचीत के दौरान अपना अनुभव शेयर किया है।
श्रेयस तलपड़े ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में सलाह देते हुए कहा, "अपनी सेहत को हल्के में ना लें। जान है तो जहां है। एक अनुभव जिंदगी के प्रति नज़रिया बदल देता है।"
श्रेयस बताते हैं, "बीते ढाई साल से मैं लगातार काम कर रहा था। फिल्मों पुष्पा (अल्लू अर्जुन के किरदार के लिए आवाज़ दी) और शोज के लिए बड़े पैमाने पर यात्रा कर रहा था।"
बकौल श्रेयस, "पिछले कुछ महीनों से मुझे थकान महसूस हो रही थी। यह थोड़ा असामान्य था। लेकिन मुझे लगा कि लगातार काम की वजह से थक गया हूं। मैं जो कर रहा था, वह करता रहा।"
श्रेयस के मुताबिक़, उन्होंने जांच कराई। ECG, 2D ईको, सोनोग्राफी और ब्लड टेस्ट कराए। उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ था, जिसके लिए दवाएं ले रहे थे।परिवार में हार्ट अटैक की हिस्ट्री रही है।
श्रेयस ने हार्ट अटैक का अनुभव शेयर किया, "क्लीनिकली मैं मर चुका था। यह बड़ा हार्ट अटैक था। मैं बता नहीं सकता कि मेरी जिंदगी बचाने वाले हर शख्स और पत्नी का मैं कितना शुक्रगुजार हूं।"
श्रेयस ने बताया, "आखिरी शॉट के बाद मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई और मेरे बाएं हाथ में दर्द होने लगा। मैं बमुश्किल अपनी वैनिटी वैन में जाकर कपड़े बदल पाया।"
बकौल श्रेयस, "मुझे लगा यह मसल्स पैन है। क्योंकि हम एक्शन सीन शूट कर रहे थे। जैसे ही मैं अपनी कार में पहुंचा, मुझे लगा सीधे अस्पताल जाना चाहिए। लेकिन पहले मुझे घर जाना चाहिए।"
श्रेयस कहते हैं, "पत्नी दीप्ति ने मुझे इस हाल में देखा और 10 मिनट में हम अस्पताल पहुंच गए। वहां बेरीकेट थे। हमने यू टर्न लिया। अगले पल मेरा चेहरा सुन्न पड़ गया, मैं बेहोश हो गया।"
बकौल श्रेयस, “मेरे दिल ने कुछ मिनट के लिए धड़कना बंद कर दिया। डॉक्टर्स ने CPR दिया। इलेक्ट्रिकल शॉक दिए। इस तरह उन्होंने मेरी जान बचाई।”