Hindi

'मर चुका था, 10 मिनट नहीं थी धड़कन', श्रेयस तलपड़े की कैसे लौटी जान?

Hindi

हार्ट अटैक झेल चुके श्रेयस तलपड़े का एक्सपीरियंस

श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को में हार्ट अटैक आया था। हालांकि, अब वे ठीक हैं। उन्होंने अब एक बातचीत के दौरान अपना अनुभव शेयर किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रेयस तलपड़े बोले- जान है तो जहान है

श्रेयस तलपड़े ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में सलाह देते हुए कहा, "अपनी सेहत को हल्के में ना लें। जान है तो जहां है। एक अनुभव जिंदगी के प्रति नज़रिया बदल देता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

ढाई साल से लगातार काम कर रहे थे श्रेयस तलपड़े

श्रेयस बताते हैं, "बीते ढाई साल से मैं लगातार काम कर रहा था। फिल्मों पुष्पा (अल्लू अर्जुन के किरदार के लिए आवाज़ दी) और शोज के लिए बड़े पैमाने पर यात्रा कर रहा था।"

Image credits: Social Media
Hindi

कुछ महीनों से थकान महसूस हुई : श्रेयस तलपड़े

बकौल श्रेयस, "पिछले कुछ महीनों से मुझे थकान महसूस हो रही थी। यह थोड़ा असामान्य था। लेकिन मुझे लगा कि लगातार काम की वजह से थक गया हूं। मैं जो कर रहा था, वह करता रहा।"

Image credits: Social Media
Hindi

श्रेयस तलपड़े ने जांचें करवाईं, दवाएं भी ली

श्रेयस के मुताबिक़, उन्होंने जांच कराई। ECG, 2D ईको, सोनोग्राफी और ब्लड टेस्ट कराए। उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ था, जिसके लिए दवाएं ले रहे थे।परिवार में हार्ट अटैक की हिस्ट्री रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्लीनिकली मैं मर चुका था : श्रेयस तलपड़े

श्रेयस ने हार्ट अटैक का अनुभव शेयर किया, "क्लीनिकली मैं मर चुका था। यह बड़ा हार्ट अटैक था। मैं बता नहीं सकता कि मेरी जिंदगी बचाने वाले हर शख्स और पत्नी का मैं कितना शुक्रगुजार हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्या हुआ था श्रेयस तलपड़े के साथ उस रोज़

श्रेयस ने बताया, "आखिरी शॉट के बाद मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई और मेरे बाएं हाथ में दर्द होने लगा। मैं बमुश्किल अपनी वैनिटी वैन में जाकर कपड़े बदल पाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

श्रेयस तलपड़े को लगा मसल्स पैन है

बकौल श्रेयस, "मुझे लगा यह मसल्स पैन है। क्योंकि हम एक्शन सीन शूट कर रहे थे। जैसे ही मैं अपनी कार में पहुंचा, मुझे लगा सीधे अस्पताल जाना चाहिए। लेकिन पहले मुझे घर जाना चाहिए।"

Image credits: Social Media
Hindi

पत्नी श्रेयस तलपड़े को लेकर अस्पताल पहुंची

श्रेयस कहते हैं, "पत्नी दीप्ति ने मुझे इस हाल में देखा और 10 मिनट में हम अस्पताल पहुंच गए। वहां बेरीकेट थे। हमने यू टर्न लिया। अगले पल मेरा चेहरा सुन्न पड़ गया, मैं बेहोश हो गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

कुछ मिनट के लिए रुक गई थीं श्रेयस तलपड़े की सांसें

बकौल श्रेयस, “मेरे दिल ने कुछ मिनट के लिए धड़कना बंद कर दिया। डॉक्टर्स ने CPR दिया। इलेक्ट्रिकल शॉक दिए। इस तरह उन्होंने मेरी जान बचाई।”

Image credits: Social Media

शादी से पहले इस हाल में दिखी दुल्हन बन रही आमिर खान की बिटिया, PHOTOS

भारत का सबसे महंगा गीतकार, Dunki के एक गाने के लिए वसूली इतनी बड़ी रकम

फेरों से पहले ऐसे होगी आमिर की बेटी की शादी, 5 दिन बाद ग्रैंड वेडिंग

आमिर की बेटी की शादी में जुटेंगे 900 मेहमान, रिसेप्शन की डिटेल भी आई