Hindi

आज की 'रामायण' है अजय देवगन की 'सिंघम अगेन', जानिए कौन किस किरदार में?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म की कहानी 'रामायण' से प्रेरित है। जानिए फिल्म में कौन रामायण के किस किरदार को निभा रहा है...

Hindi

बाजीराव सिंघम (अजय देवगन)

भगवान राम से प्रेरित किरदार, जो पत्नी को वापस लाने दुश्मन की लंका पर चढ़ाई कर देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अवनी (करीना कपूर)

यह किरदार माता सीता से प्रेरित है, जिनका लंका का राजा रावण छल से अपहरण कर लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

एसीपी सूर्या (टाइगर श्रॉफ)

टाइगर का रोल एक ऐसे पुलिस ऑफिसर का है, जो सिंघम की पूजा करता है और वह उनके साथ ठीक वैसे ही चलना चाहता है, जैसे रामायण में राम के साथ लक्ष्मण थे।

Image credits: Social Media
Hindi

डेंजर लंका (अर्जुन कपूर)

अर्जुन कपूर का किरदार रामायण के रावण से प्रेरित है। 'रामायण' में जहां रावण माता सीता का अपहरण करता है तो 'सिंघम अगेन' में डेंजर लंका अवनी को उठा ले जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह)

रणवीर सिंह की भूमिका राम भक्त हनुमान से प्रेरित है। जिस तरह रामायण में हनुमान राम के मददगार बनते हैं, वैसे ही यहां भालेराव बाजीराव का मददगार बनता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार)

ट्रेलर से ऐसा लगता है कि अक्षय का किरदार गरुड़ से प्रेरित है, जिन्हें हनुमान जी भगवान राम और लक्ष्मण का नागपाश काटने के लिए लाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण)

दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि 'सिंघम अगेन' में उनका रोल 'रामायण' के विभीषण से प्ररित है।

Image credits: Social Media
Hindi

उमर हफीज (जैकी श्रॉफ)

कुछ समय पहले तक माना जा रहा था कि जैकी 'सिंघम अगेन' में रावण से प्रेरित रोल कर रहे हैं। लेकिन ट्रेलर रिलीज के बाद यह कयास झूठे साबित हुए। जैकी का रोल फिल्म रिलीज के बाद साफ़ होगा।

Image credits: Social Media

सिंघम अगेन STARS FEES, कौन सबसे महंगा एक्टर, किसे मिली सबसे कम रकम

बच्चन फैमिली के लिए अनलकी है ऐश्वर्या राय, क्या बोले थे अमिताभ बच्चन?

इन STARS ने बखूबी निभाया SEX वर्कर का रोल, आखिरी नाम करेगा हैरान

कैसे हुई थी ऐश्वर्या राय की डिलीवरी? जब ससुर अमिताभ ने किया था खुलासा