सलमान खान को देख हीरो बने भाई सोहेल, फूटी किस्मत नहीं दे पाए एक भी HIT
Bollywood Dec 20 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
55 साल के हुए सोहेल खान
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान 55 साल के हो गए हैं। वे एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं। हालांकि, बतौर हीरो वे कोई हिट नहीं दे पाए।
Image credits: instagram
Hindi
सोहेल खान का फिल्मी करियर
सोहेल खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की थी। उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 1997 में औजार रिलीज हुई थी, जो डिजास्टार रही थी। इसमें सलमान खान लीड हीरो थे।
Image credits: instagram
Hindi
सोहेल खान हिट फिल्म
सोहेल खान ने 1998 में सलमान-अरबाज खान को लेकर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या बनाई। काजोल के साथ वाली ये फिल्म सुपरहिट रही। हालांकि, उनके द्वारा डायरेक्ट की बाकी फिल्म डिजास्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
सोहेल खान बने हीरो
2002 में सोहेल खान ने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची। फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया। फिल्म खास नहीं रही। 23 साल में उन्होंने 21 से ज्यादा मूवीज की, पर कोई हिट नहीं हुई।
Image credits: instagram
Hindi
सोहेल खान की फिल्में
सोहेल खान ने डरना मना है, लकीर, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, फाइट क्लब, मैंने प्यार क्यों किया, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, हीरोज, वीर, ट्यूबलाइट, लवयात्री, दबंग 3 जैसी फिल्मों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
सोहेल खान की लास्ट फिल्म
सोहेल खान की लास्ट फिल्म की बात करें तो वो इसी साल आई तेलुगु फिल्म अर्जुन सन ऑफ विजयशांति में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म कब आई और कब चली गई पता नहीं चला।
Image credits: instagram
Hindi
सोहेल खान की पर्सनल लाइफ
सोहेल खान ने 1998 में सीमा सचदेह से शादी की थी। कपल के 2 बेटे हैं निर्वाण और योहान। दोनों ने 2022 में तलाक ले लिया था। हालांकि, बच्चों के लिए दोनों साथ वेकेशन पर जाते हैं।