Hindi

80,000 की साड़ी पहनी सोनाक्षी सिन्हा ने रिसेप्शन में, जानें खासियत

Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने वेडिंग रिसेप्शन में लाल बनारसी साड़ी पहनी थी।

Image credits: Our own
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा की ब्राइडल साड़ी डिजाइनर लेबल रॉ मैंगो की थी।

Image credits: Our own
Hindi

सोनाक्षी की साड़ी रेशम फैब्रिक से बनी थी, जिसमें सुनहरी जरी बॉर्डर थी।

Image credits: Our own
Hindi

सोनाक्षी की साड़ी में चांद बूटा भी गोल्डन जरी के द्वारा बनाया गया था।

Image credits: Our own
Hindi

सोनाक्षी की साड़ी की कीमत 79,800 रुपए है, जिसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नई दुल्हन सोनाक्षी ने साड़ी के साथ मैचिंग का लाल ब्लाउज पेयर किया था।

Image credits: Our own
Hindi

रिसेप्शन में सोनाक्षी सिन्हा ने बालों का जूड़ा बनाकर गजरा लगाया था।

Image credits: Our own
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने साड़ी संग कुंदन हार और हैवी ईयरिंग्स पेयर किए थे।

Image credits: Our own

अपनी शादी में दिल खोलकर नाची सोनाक्षी सिन्हा, अनिल कपूर संग लगाए ठुमके

मुस्लिम घराने की बहू बनी सोनाक्षी, ननद ने उतारी नजर तो रो पड़ी दुल्हन

सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में सितारों का मेला, 69 की रेखा सबपर भारी

हिंदू घराने के दामाद बने जहीर इकबाल, ससुर शत्रुघ्न सिन्हा के छुए पैर