Hindi

Sonakshi Sinha मुस्लिम BF से पहले ही कर चुकीं शादी? दोस्त ने खोले राज

Hindi

शादी कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Wedding Update)

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी शादी 23 जून को बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी में सात फेरे नहीं लेंगी सोनाक्षी सिन्हा?

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी को लेकर अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान सोनाक्षी और ज़हीर सात फेरे नहीं लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर कैसे होगी सोनाक्षी-ज़हीर की शादी?

एक रिपोर्ट में एक्ट्रेस के दोस्त के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी और ज़हीर सात फेरे लेने की बजाय रजिस्टर मैरिज करेंगे 23 जून को फैमिली-फ्रेंड्स को रिसेप्शन देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

दोस्त को मिला सोनाक्षी की शादी के सेलिब्रेशन का नयौता

ज़ूम की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोनाक्षी के एक दोस्त ने उन्हें बताया है कि उसे एक्ट्रेस की शादी के सेलिब्रेशन का न्यौता मिला है। लेकिन असल शादी के बारे में उसमें कुछ भी मेंशन नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

...तो क्या पहले ही शादी कर चुके सोनाक्षी और ज़हीर?

दोस्त ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा कि या तो सोनाक्षी और ज़हीर पहले ही रजिस्टर मैरिज कर चुके हैं या फिर 23 जून की सुबह करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा होगा सोनाक्षी सिन्हा का वेडिंग रिसेप्शन?

दोस्त ने यह भी बताया कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी को सेलिब्रेट करने के लिए एक पार्टी रखी गई है। कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं किया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने दिया शादी के सवाल पर पहला रिएक्शन

इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ने एक बातचीत में शादी के सवाल पर रिएक्शन दिया है। उनके मुताबिक़, वे ऐसी ख़बरों की आदी हो गई हैं। उन्होंने ऐसी ख़बरें फैलाने वालों को क्रेजी बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

तो आखिर सोनाक्षी सिन्हा की शादी हो रही है या नहीं?

सोनाक्षी सिन्हा के बयान से तो यह खबर महज अफवाह लग रही है। लेकिन रिपोर्ट में उनके परिवार के सूत्रों के हवाले से शादी की खबर को सच बताया जा रहा है। बाकी वक्त ही गवाही देगा।

Image credits: Social Media

शादी पर सोनाक्षी का पहला रिएक्शन, क्या बोली शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी?

शादी करने के लिए इन STAR ने अपनाया इस्लाम धर्म, दूसरा नाम करेगा हैरान

शादी कर चुके सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल! फिर क्या होगा 23 जून को,जानें

Co-Ord Set खरीद रहीं हैं तो चेक करें Ananya Panday का लुक