सोनू सूद ने एक हालिया बातचीत में यह राज उजागर किया है कि आखिर 51 साल की उम्र में वे खुद को 25 की तरह कैसे फिट रखते हैं।
सोनू सूद ने जिस्ट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे शाकाहारी हैं। उन्होंने कहा, "मैं वेजीटेरियन हूं। मेरा खाना बेहद बोरिंग हैं।"
बकौल सोनू, जब भी कोई घर आता है तो वह कहता है कि मैं घर में अस्पताल वाला खाना खाता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि यह मेरी प्लेट है। आप जो खाना चाहें वो खाएं।"
सोनू ने आगे कहा, "मेरे अलावा हर कोई नॉन-वेजीटेरियन खाना खाता है। सबके लिए अच्छा खाना बनता है। हमारे पास सबसे अच्छा कुक है।"
सोनू कहते हैं, “मैंने कभी भी स्कूल-कॉलेज में या अभी भी नखरे नहीं दिखाए। बाद में मैंने रोटी खाना छोड़ दिया। दोपहर में मैं छोटे से बाउल में दाल और चावल खाता हूं।”
बकौल सोनू, "नाश्ते में मैं एग-वाइट आमलेट, सलाद, एवोकाडो, तली हुई सब्जियां या पपीता खाता हूं। लेकिन मैं हेल्दी ही खाता हूं। अपनी डाइट के साथ चीटिंग नहीं करता।"
सोनू ने आगे कहा, "कभी-कभी मैं मक्के की रोटी खाता हूं। लेकिन कभी-कभार ही। कंसिस्ट रहना बेहद जरूरी है।"
सोनू के मुताबिक़, वे शराब नहीं पीते। हालांकि, सेट पर सुपरस्टार सलमान खान समेत कई लोगों ने उन्हें शराब पीने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने इस तरह के काम करने का कभी मन नहीं बनाया।
सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ़तेह' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर और लीड हीरो सोनू सूद ही हैं।