Hindi

क्या खाकर 51 की उम्र में 25 से दिखते हैं सोनू सूद? खुद खोला राज

Hindi

सोनू सूद ने खोला अपनी फिटनेस का राज

सोनू सूद ने एक हालिया बातचीत में यह राज उजागर किया है कि आखिर 51 साल की उम्र में वे खुद को 25 की तरह कैसे फिट रखते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेजीटेरियन हैं सोनू सूद?

सोनू सूद ने जिस्ट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे शाकाहारी हैं। उन्होंने कहा, "मैं वेजीटेरियन हूं। मेरा खाना बेहद बोरिंग हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

घर में अस्पताल वाला खाना खाते हैं सोनू सूद?

बकौल सोनू, जब भी कोई घर आता है तो वह कहता है कि मैं घर में अस्पताल वाला खाना खाता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि यह मेरी प्लेट है। आप जो खाना चाहें वो खाएं।"

Image credits: Instagram
Hindi

सोनू सूद को छोड़ सब नॉन-वेज खाते हैं?

सोनू ने आगे कहा, "मेरे अलावा हर कोई नॉन-वेजीटेरियन खाना खाता है। सबके लिए अच्छा खाना बनता है। हमारे पास सबसे अच्छा कुक है।"

Image credits: Instagram
Hindi

सोनू सूद ने रोटी खाना छोड़ दिया

सोनू कहते हैं, “मैंने कभी भी स्कूल-कॉलेज में या अभी भी नखरे नहीं दिखाए। बाद में मैंने रोटी खाना छोड़ दिया। दोपहर में मैं छोटे से बाउल में दाल और चावल खाता हूं।”

Image credits: Instagram
Hindi

नाश्ते में क्या खाना पसंद करते हैं सोनू सूद

बकौल सोनू, "नाश्ते में मैं एग-वाइट आमलेट, सलाद, एवोकाडो, तली हुई सब्जियां या पपीता खाता हूं। लेकिन मैं हेल्दी ही खाता हूं। अपनी डाइट के साथ चीटिंग नहीं करता।"

Image credits: Instagram
Hindi

कभी-कभी मक्के की रोटी खाते हैं सोनू सूद

सोनू ने आगे कहा, "कभी-कभी मैं मक्के की रोटी खाता हूं। लेकिन कभी-कभार ही। कंसिस्ट रहना बेहद जरूरी है।"

Image credits: Instagram
Hindi

क्या सोनू सूद शराब पीते हैं?

सोनू के मुताबिक़, वे शराब नहीं पीते। हालांकि, सेट पर सुपरस्टार सलमान खान समेत कई लोगों ने उन्हें शराब पीने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने इस तरह के काम करने का कभी मन नहीं बनाया।

Image credits: Instagram
Hindi

'फ़तेह' के प्रमोशन में व्यस्त हैं सोनू सूद

सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ़तेह' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर और लीड हीरो सोनू सूद ही हैं।

Image credits: Instagram

1800 CR को छोड़ा पीछे,Pushpa 2 ने मचाया गदर,देखें हफ्ते-दर-हफ्ते कमाई

दांत से निकलवाया केंकड़ा, DP ने पहली मीटिंग में दिया था रणवीर को करंट

बेटी होने के बाद इन 6 फिल्मों से तहलका मचाएंगी Deepika Padukone

बचपन में गुंडीं थीं Deepika Padukone, 10 तस्वीरों में देखें क्यूटनेस