Hindi

हर दिन एवरेज 50 करोड़+ कमा रही 'Stree 2', जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'स्त्री 2'

श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' कमाई के मामले में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़, 10 दिन में फिल्म ने भारत में नेट 360.90 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के पार हुई 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 426.09 CR हुआ है तो वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 504.99 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसमें ओवरसीज का कलेक्शन 78.9 CR है।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्ल्डवाइड 500 करोड़+ कमाने वाली साल की पहली हिंदी फिल्म 'स्त्री 2 '

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 'स्त्री 2' साल की पहली  हिंदी फिल्म साबित हुई है। इससे पहले इस साल कोई हिंदी फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ भी नहीं पहुंची।

Image credits: Instagram
Hindi

हर दिन एवरेज 50 करोड़ रुपए कमा रही 'स्त्री 2'

अगर बीते 10 दिन में हुई 'स्त्री 2' की वर्ल्डवाइड कमाई का एवरेज निकाला जाए तो इस फिल्म ने हर दिन एवरेज 50 करोड़ रुपए से ज्यादा (504.99 करोड़÷10) की कमाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म 'फाइटर'

ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' इस साल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने दुनियाभर में 337.2 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

इस साल वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फ़िल्में

1. स्त्री 2 ( 504.99 करोड़)

2. फाइटर (337.2 करोड़ रुपए)

3. शैतान (211.06 करोड़ रुपए)

4. क्रू (157.08 करोड़ रुपए)

5.तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (133.64 करोड़ रुपए)

Image credits: Instagram

कौन है प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी? क्यों हो रही PC से तुलना

INSIDE PHOTOS: पहाड़ों के बीच इस आलीशान घर में रहती हैं कंगना रनोट

BOX OFFICE पर स्त्री 2 का बवाल, SRK-सलमान-रणबीर की मूवीज को ऐसे पछाड़ा

10 कप कॉफी-दबाकर खाते हैं चिकन, सनी देओल का 1 फिटनेस सीक्रेट है शॉकिंग