Hindi

आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?

Hindi

फिल्म बॉर्डर 2 की ये हीरोइन कौन?

बॉर्डर 2 के टीजर में  4 सेकंड के लिए दिखी एक हीरोइन की चर्चा जोरों पर हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि ये कौन हैं। बता दें कि ये मेधा राणा है, जो बॉर्डर 2 से डेब्यू कर रही है।

Image credits: medhaarana instagram
Hindi

आर्मी बैक ग्राउंड से मेधा राणा

बता दें कि मेधा राणा आर्मी बैक ग्राउंड से ताल्लुक रखती है। उनमें देशभक्ति का जज्बा है और यही वजह है कि मेकर्स द्वारा उन्हें इस फिल्म के लिए चुना गया। 

Image credits: medhaarana instagram
Hindi

मेधा राणा ने मॉडलिंग से की शुरुआत

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मेधा राणा ने मॉडलिंग में नाम कमाया। उन्होंने कुछ ब्रांड्स के लिए रैंपवॉक भी किया। वहीं, कुछ विज्ञापनों में भी काम किया।

Image credits: medhaarana instagram
Hindi

मेधा राणा ने किया म्यूजिक वीडियो से डेब्यू

मेधा राणा ने 2021 में अरमान मलिक के गाने बरसात के म्यूजिक वीडियो में काम किया। इस वीडियो की भी खूब चर्चा हुई। मेधा इसमें बेहद खूबसूरत दिखीं थी।

Image credits: medhaarana instagram
Hindi

कितने साल की मेधा राणा

मेधा राणा 26 साल की है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1999 को गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने बचपन से ग्लैमरस की दुनिया में करियर बनाने का सपना देखा था।

Image credits: medhaarana instagram
Hindi

कितनी पढ़ी लिखी है मेधा राणा

मेधा राणा की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने चंडीगढ़ और बेंगलुरु से पढ़ाई की। फिर बेंगलुरु स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीबीए की डिग्री हासिल की।

Image credits: medhaarana instagram
Hindi

मेधा राणा ने किया ओटीटी पर काम

मेधा राणा ने ओटीटी की वेब सीरीज फ्राइडे नाइट प्लान, इश्क इन द एयर, डांसिंग ऑन द ग्रेव, और लंदन फाइल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

Image credits: medhaarana instagram

अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार

धुरंधर के रहमान डकैत की बेगम के 8 खूबसूरत PHOTO, 5वीं वाली पर फिदा सभी

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!

रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की