Bollywood

इन 11 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस लूटेंगे सनी देओल! एक का बजट 835 CR

Image credits: Social Media

बॉर्डर 2

सनी देओल ने इस फिल्म का ऐलान हाल ही में किया है। यह 1997 में आई ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जिसे 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।

Image credits: Social Media

लाहौर 1947

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं, जबकि इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है। यह मेगा बजट फिल्म 26 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

रामायण

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में सनी देओल हनुमान बन रहे हैं। फिल्म 2025 में आएगी। फिल्म का बजट 835 करोड़ बताया जा रहा है। यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है।

Image credits: Social Media

सफ़र

इस फिल्म में सनी देओल के साथ सलमान खान और सिमरन भी दिखाई देंगे। फिल्म के डायरेक्टर शशांक उदयपुरकर हैं। फिल्म इसी साल पर्दे पर दस्तक दे सकती है।

Image credits: Social Media

BAAP

विवेक चौहान निर्देशित यह फिल्म बनकर तैयार है। लेकिन अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म में सनी देओल के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ औउर मिथुन चक्रवर्ती की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

अपने 2

सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेन्द्र स्टारर अनाउंस हो चुकी है और इसे अनिल शर्मा निर्देशित करेंगे। फिल्म में करण देओल भी दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media

मां तुझे सलाम 2

प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल 2002 में आई 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल की पुष्टि कर चुके और कह चुके कि सनी देओल इसके हीरो होंगे। फिल्म की कहानी 'बाहुबली' फेम विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है।

Image credits: Social Media

'ग़दर 3'

'ग़दर' और 'ग़दर 2' की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा अब 'ग़दर 3' पर काम कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के रोल में नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media

सूर्या

सनी देओल की यह फिल्म मलयालम की हिट फिल्म 'जोसेफ' की आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी। वे नवम्बर 2024 तक इसे पूरा करेंगे और यह 2025 में रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media

सन ऑफ़ सरदार 2

कथिततौर पर अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ़ सरदार' के सीक्वल में अजय के सनी देओल को लाने की बात चल रही है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Image credits: Social Media

जन्मभूमि

चर्चा है कि सनी देओल राम मंदिर विवाद पर भी एक फिल्म कर रहे हैं, जिसका टाइटल 'जन्मभूमि' है। इस कोर्ट रूम ड्रामा में सनी देओल के साथ संजय दत्त भी दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media