PINE CONE: Gay भाई को गंदगी से निकालने क्या कुछ कर पाएगी ये बहन?
Bollywood Jun 05 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
क्वीयर फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'पाइन कोन'
फिल्म 'पाइन कोन' का प्रीमियर साउथ एशिया के बिगेस्ट क्वीयर फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। फिल्म मुंबई इंटरनेशनल क्वीयर फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ वाले दिन दिखाई जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
'पाइन कोन' में सुरभि तिवारी की अहम भूमिका
सुरभि तिवारी 'पाइन कोन' में एक बेहद अहम् किरदार निभा रही हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि समलैंगिकता पर आधारित है। सुरभि इसमें 'गे' भाई की बहन का रोल कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बुजुर्ग महिला तक के किरदार में दिखेंगी सुरभि
ओनिर के निर्देशन में बनी फिल्म 'पाइन कोन' में सुरभि तिवारी कई शेड्स में नजर आएंगी। वे इस फिल्म में यंग से बुजुर्ग महिला तक के किरदार को जिएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
'गे' भाई के लिए समाज से भिड़ेंगी सुरभि तिवारी
'पाइन कोन' में सुरभि तिवारी अपने 'गे' भाई की खातिर समाज से भिड़ने को तैयार हैं। अपने भाई के समलैंगिक होने पर भी वे उसका साथ नहीं छोड़ती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'पाइन कोन' की कहानी एकदम हटकर : सुरभि
सुरभि ने फिल्म के बारे में बताया, "इसकी कहानी एकदम हटके है। जब यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी तो दर्शक कहानी पर तालियां बजाए बिना नहीं रह पाएंगे।"
Image credits: Instagram
Hindi
सुरभि तिवारी के पॉपुलर शो और फ़िल्में
सुरभि तिवारी ने 'बबली बाउंसर', 'बॉम्बे बेगम्स' जैसी फिल्मों और 'ये झुकी झुकी सी नजर', 'पिया अलबेला', 'संतोषी मां', 'दिल बेकरार', 'क्षार सागर मधनम' जैसे शोज में काम किया है।