Tamannaah Bhatia का ब्रेकअप ज्ञान ! महादेव भक्ति का क्या है राज़?
Hindi

Tamannaah Bhatia का ब्रेकअप ज्ञान ! महादेव भक्ति का क्या है राज़?

विजय वर्मा, तमन्ना ने नहीं किया ब्रेकअप कंफर्म
Hindi

विजय वर्मा, तमन्ना ने नहीं किया ब्रेकअप कंफर्म

तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 के प्रमोशन में विजी हैं। विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस हर सवाल का बड़ा दार्शनिक अंदाज में जवाब देती नजर आई ।

Image credits: Instagram
ओडेला 2 का ट्रेलर लॉन्च
Hindi

ओडेला 2 का ट्रेलर लॉन्च

ओडेला 2 के ट्रेलर लॉचिंग में तमन्ना भाटिया ने कहा कि वे अपने टफ टाइम में महादेव को याद करती हैं। शिव की भक्ति ने उन्हें ज्ञान से सराबोर कर दिया है।

Image credits: Instagram
महादेव की भक्ति ने सिखाया जीने का अंदाज
Hindi

महादेव की भक्ति ने सिखाया जीने का अंदाज

तमन्ना ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि हम मुश्किल के वक्त बाहर से मदद की तलाश करते है, सच तो ये है कि हमारे अंदर ही सभी समस्याओं के हल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहले खुद को तलाशें

तमन्ना ने बताया कि हमारे अंदर ही सभी सच छिपे हुए हैं, हमें हमेशा पॉजिटिव थिकिंग के साथ उस दिशा मेैं सोचना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्या विजय पाने करना चाहती हैं ये काम

इसी इवेंट में एक पैपराजी ने तमन्ना से पूछा, क्या कोई ऐसा शख्स है, जिसपर आप तंत्र-मंत्र से विजय हासिल करना चाहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाजिर जवाब निकलीं तमन्ना भाटिया

तमन्ना ने नुंह बिचकाते हुए कहा, "मैं तो आपको वश में करना चाहती हूं।" इससे आप सब मेरे कब्जे में होंगे। क्या सर आपके ऊपर ही तंत्र-मंत्र कर ले।"

Image credits: Instagram

Raid 2 के लिए अजय देवगन को मिली मोटी रकम, जानें बाकी Stars की FEES

वो एक्ट्रेस जिसकी 2 साल में 4 फिल्मों ने की 2500 CR की कमाई

Top 10: 1960s की बेस्ट कॉमेडी फ़िल्में, जानिए फ्री में अब कहां देखें?

Akshay Kumar का कथकली अवतार! Kesari Chapter 2 में नया धमाका ?