तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 के प्रमोशन में विजी हैं। विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस हर सवाल का बड़ा दार्शनिक अंदाज में जवाब देती नजर आई ।
ओडेला 2 के ट्रेलर लॉचिंग में तमन्ना भाटिया ने कहा कि वे अपने टफ टाइम में महादेव को याद करती हैं। शिव की भक्ति ने उन्हें ज्ञान से सराबोर कर दिया है।
तमन्ना ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि हम मुश्किल के वक्त बाहर से मदद की तलाश करते है, सच तो ये है कि हमारे अंदर ही सभी समस्याओं के हल हैं।
तमन्ना ने बताया कि हमारे अंदर ही सभी सच छिपे हुए हैं, हमें हमेशा पॉजिटिव थिकिंग के साथ उस दिशा मेैं सोचना चाहिए।
इसी इवेंट में एक पैपराजी ने तमन्ना से पूछा, क्या कोई ऐसा शख्स है, जिसपर आप तंत्र-मंत्र से विजय हासिल करना चाहती हैं।
तमन्ना ने नुंह बिचकाते हुए कहा, "मैं तो आपको वश में करना चाहती हूं।" इससे आप सब मेरे कब्जे में होंगे। क्या सर आपके ऊपर ही तंत्र-मंत्र कर ले।"