Tamannaah Bhatia का ब्रेकअप ज्ञान ! महादेव भक्ति का क्या है राज़?
Bollywood Apr 09 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
विजय वर्मा, तमन्ना ने नहीं किया ब्रेकअप कंफर्म
तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 के प्रमोशन में विजी हैं। विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस हर सवाल का बड़ा दार्शनिक अंदाज में जवाब देती नजर आई ।
Image credits: Instagram
Hindi
ओडेला 2 का ट्रेलर लॉन्च
ओडेला 2 के ट्रेलर लॉचिंग में तमन्ना भाटिया ने कहा कि वे अपने टफ टाइम में महादेव को याद करती हैं। शिव की भक्ति ने उन्हें ज्ञान से सराबोर कर दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
महादेव की भक्ति ने सिखाया जीने का अंदाज
तमन्ना ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि हम मुश्किल के वक्त बाहर से मदद की तलाश करते है, सच तो ये है कि हमारे अंदर ही सभी समस्याओं के हल हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पहले खुद को तलाशें
तमन्ना ने बताया कि हमारे अंदर ही सभी सच छिपे हुए हैं, हमें हमेशा पॉजिटिव थिकिंग के साथ उस दिशा मेैं सोचना चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या विजय पाने करना चाहती हैं ये काम
इसी इवेंट में एक पैपराजी ने तमन्ना से पूछा, क्या कोई ऐसा शख्स है, जिसपर आप तंत्र-मंत्र से विजय हासिल करना चाहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हाजिर जवाब निकलीं तमन्ना भाटिया
तमन्ना ने नुंह बिचकाते हुए कहा, "मैं तो आपको वश में करना चाहती हूं।" इससे आप सब मेरे कब्जे में होंगे। क्या सर आपके ऊपर ही तंत्र-मंत्र कर ले।"