साल 2024 में तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी श्रद्धा कपूर, कृति सेनन ने खूब जोर आजमाइश की, अब ईयर 2025 के लिए पांच एक्ट्रेस ने कमर कस ली है।
अनन्या पांडे, बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने लगी हैं। वे साल 2025 में धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली अनाम फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ नजर आएंगी।
करन जौहर की multi-generational drama में अनन्या पांडे बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। ये मूवी उनके करियर में अहम साबित हो सकती है।
2025 में सना की तीन फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। इसमें धर्मा प्रोडक्शंस की आप जैसा कोई भी शामिल है, इसमें आर माधवन भी हैं। वहीं दो अन्य मूवी उल जलूल इश्क, मेट्रो इन डिनो हैं।
उल जलूल इश्क में फातिमा विजय वर्मा के साथ हैं। फिल्म में सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी एक्टिंग करते दिखाई देंगे।
इसे मनीष मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं । वहीं फिल्म निर्माता विभु पुरी इस मूवा का डायरेक्शन कर रहे हैं।
अनुराग बसु के डायरेक्श में बनने वाली मूवी मेट्रो इन डिनो से सारा अली खान को बहुत उम्मीदें हैं। इसमें वे आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के किरदार में हैं।
स्लाइस-ऑफ़-लाइफ़ ड्रामा मूवी मेट्रो इन डिनो में बड़े शहरों में आम लोगों की चैलेंज को दिखाया गया है।
स्त्री अब सुपरहिट फ्रेंचाइजी बन चुकी है, स्त्री 2 तो साल 2024 की सबसे बड़ी हिट मूवी में शुमार है। वहीं अब श्रद्धा कपूर इसी सीरीज की तीसरी मूवी में भी धूम मचाने के लिए तैयार है।
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनने वाली स्त्री 3 की शूटिंग इसके दूसरे पार्ट के साथ ही शुरु हो गई थी। साल 2025 में इसकी तीसरी किश्त रिलीज हो सकती है।
साल 2025 में जान्हवी कपूर रोमांटिक ड्रामा परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं। ये इमोशनल ड्रामा मूवी है। इससे एक्ट्रेस को बड़ी उम्मीदें हैं।