Taylor Swift भारत में अपनी पहली परफॉरमेंस दे सकती हैं, यहां उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद है।
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अदानी के बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी में अपनी परफॉरमेंस देंगी।
खरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी इस साल के अंत में अपने बेटे जीत की शादी दिवा शाह से करने जा रहे हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट से शादी में परफॉर्म करने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है और फिलहाल इस पर बात चल रही है।
सूत्र के मुताबिक, "टेलर स्विफ्ट की टीम जीत अदानी और दिवा शाह की प्री वेडिंग इवेंट में शिरकत कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कंफर्मेशन नहीं की गई है।
इससे पहले टेलर स्विफ्ट निजी कार्यक्रमों में हाई-प्रोफाइल प्रपोजल को ठुकरा चुकी हैं।
संयुक्त अरब अमीरात में शेखों की पार्टी में एक परफॉरेंस के लिए उन्हें तकरीबन 6.5 करोड़ ( $9 मिलियन) का अमाउंट ऑफर किया गया था।
8 PICS: जिस घर में रहते थे सुशांत सिंह राजपूत, वो अंदर से दिखता है ऐसा
कौन है वो लड़का जो सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल, ढूंढ कर दिखाए 1 अंतर
1970 वो साल, जब इन 10 फिल्मों ने हिलाया था BO, 3 तो एक ही हीरो की मूवी
70+ इन 8 हीरोइन को बिना मेकअप देख Lock होगा दिमाग, चौथी उड़ाएगी होश