दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले गांधी जी के चरित्र को पर्दे पर भी बखूबी उकेरा गया है।
महात्मा गांधी पर बेस्ड सबसे चर्चित मूवी 'गांधी' में ब्रिटिश एक्टर बेन किंग्सले ( ben kingsley ) ने बापू का किरदार निभाया था । इस मूवी को 8 ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे।
'गांधी: माई फादर' में एक्टर दर्शन जरीवाला( Darshan Jariwala ) ने बापू का किरदार निभाया था। इस मूवी में गांधी की फैमिली खासतौर पर उनके बेटों की कहानी दिखाई गई थी।
'लगे रहो मुन्नाभाई' में मराठी एक्टर दिलीप प्रभावलकर ( Dilip Prabhavalkar ) ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई थी । इसमें बापू के आदर्शों के प्रासंगिक होने का जिक्र किया गया है।
'हे राम' मूवी में नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ) ने बापू का किरदार था। ये मूवी महात्मा गांधी की हत्या की कहानी को बताती है।
'द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी' में रजित कपूर ने गांधी का किरदार निभाया था । इसमें बापू के साउथ अफ्रीका की जर्नी को दिखाया गया है।
देश ही नहीं विदेशी एक्टर भी महात्मा गांधी के किरदार निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि गांधी जी पर सिलेक्टेड फिल्में ही बनी हैं। इस वजह से कुछ एक्टर को ये सौभाग्य मिल पाया है।