Bollywood

महात्मा गांधी के कैरेक्टर में परफेक्ट दिखे ये 6 एक्टर

Image credits: social media

चुनिंदा एक्टर्स ने निभाया गांधीजी का कैरेक्टर

दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले गांधी जी के चरित्र को पर्दे पर भी बखूबी उकेरा गया है।

Image credits: social media

बेन किंग्सले

महात्मा गांधी पर बेस्ड सबसे चर्चित मूवी 'गांधी' में ब्रिटिश एक्टर बेन किंग्सले ( ben kingsley ) ने बापू का किरदार निभाया था । इस मूवी को 8 ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे।

Image credits: social media

दर्शन जरीवाला

'गांधी: माई फादर' में एक्टर दर्शन जरीवाला(  Darshan Jariwala ) ने बापू का किरदार निभाया था। इस मूवी में गांधी की फैमिली खासतौर पर उनके बेटों की कहानी दिखाई गई थी।

Image credits: social media

दिलीप प्रभावलकर

'लगे रहो मुन्नाभाई' में मराठी एक्टर दिलीप प्रभावलकर ( Dilip Prabhavalkar ) ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई थी । इसमें बापू के आदर्शों के प्रासंगिक होने का जिक्र किया गया है।

Image credits: social media

नसीरुद्दीन शाह

'हे राम' मूवी में नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ) ने बापू का किरदार था। ये मूवी महात्मा गांधी की हत्या की कहानी को बताती है।

Image credits: social media

रजित कपूर

'द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी' में रजित कपूर ने गांधी का किरदार निभाया था । इसमें बापू के साउथ अफ्रीका की जर्नी को दिखाया गया है।

Image credits: social media

गांधी जी पर बनी चुनिंदा फिल्में

देश ही नहीं विदेशी एक्टर भी  महात्मा गांधी के किरदार निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि गांधी जी पर सिलेक्टेड फिल्में ही बनी हैं। इस वजह से कुछ एक्टर को ये सौभाग्य मिल पाया है। 

Image credits: social media