कोरोना के बाद की सबसे सफल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं। महामारी के बाद उनकी दो फ़िल्में '83' और 'पठान' आईं और दोनों की एवरेज कमाई 326 करोड़ रुपए रही।
दूसरी सफल बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हैं, जिनकी सिर्फ एक फिल्म 'द केरल स्टोरी' आई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं।
सबसे सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आलिया भट्ट तीसरे स्थान पर हैं।उनकी दो फ़िल्में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' आईं। दोनों की एवरेज इनकम 193.27 करोड़ रुपए रही।
कोरोना के बाद श्रद्धा कपूर की सिर्फ एक फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' पर्दे पर आई, जिसने 149.05 करोड़ रुपए कमाए।
कोरोना के बाद की पांचवीं सबसे सफल एक्ट्रेस कटरीना कैफ हैं। उनकी दो फ़िल्में 'सूर्यवंशी' और फ़ोन भूत' आईं, जिनकी एवरेज कमाई 105.01 करोड़ रुपए रही।
कियारा आडवाणी की फिल्मों ने एवरेज 90.67 करोड़ रुपए कमाए। उनकी तीन फ़िल्में 'इंदू की जवानी', 'भूल भुलैया 2' और 'जुग जुग जियो' कोरोना के बाद रिलीज हुईं।
'सम्राट पृथ्वीराज' से डेब्यू करने वाली मानुषी छिल्लर की यही एक फिल्म अब तक आई है, जिसने 68.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
लिस्ट में 8वें स्थान पर मौजूद करीना कपूर की सिर्फ एक फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कोरोना के बाद आई, जिसने 58.73 करोड़ रुपए कमाए।
कोरोना के बाद कृति सेनन की तीन फ़िल्में 'बच्चन पांडे', 'भेड़िया' और 'शहजादा' आईं और तीनों ने एवरेज 49.61 करोड़ रुपए कमाए।
दिशा पाटनी की सिर्फ एक फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' कोरोना के बाद रिलीज हुई, जिसने सिर्फ 41.69 करोड़ रुपए कमाए थे।