Hindi

500+ मूवी, बॉलीवुड में 62 साल, 1 अफवाह ने डुबो दिया करियर

Hindi

करियर के पीक पर फैली अफवाह

अरुणा ईरानी अपने करियर के चरम पर थीं जब उनके एक शादीशुदा स्टार महमूद के साथ अफेयर की अफवाह थी।

Image credits: social media
Hindi

महमूद के साथ शादी की अफवाहों ने उनके करियर पर नेगेटिव असर डाला था।

Image credits: social media
Hindi

महमूद से शादी की फैली अफवाह

अरुणा ईरानी, ​​जो 500 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रही हैं, ये रूमर था कि उनकी शादी महमूद से हुई है।

Image credits: social media
Hindi

महमूद को गुरू मानती थीं अरुणा ईरानी

कई सालों बाद अरुणा ईरानी ने शादी की खबरों का बकवास बताया था। महमूद उनके लिए गुरू के अलावा सिर्फ 'अच्छे दोस्त' थे।

Image credits: social media
Hindi

महमूद की कॉमिक टाइमिंग से इम्प्रेस थीं अरुणा ईरानी

हालिया एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्होंने मेहमूद के साथ कई फिल्में की हैं । हम बहुत हम बहुत अच्छे दोस्त थे।

Image credits: social media
Hindi

अरुणा ईरानी को हमेशा से रहा इस बात का मलाल

अरुणा ईरानी ने यह भी बताया कि कैसे महमूद से शादी की अफवाहों ने उनका करियर बर्बाद कर दिया था ।

Image credits: social media
Hindi

सुपरहिट मूवी के बाद फैली अफवाह

अरुणा ने आगे बताया कि कारवां और बॉम्बे टू गोवा सुपरहिट मूवी थी। हालांकि इसके बाद मेहमूद के साथ शादी की अफवाहों ने उनके करियर को बहुत बड़ा झटका लगा था।

Image credits: social media
Hindi

मीडिया के सामने बतानी चाहिए थी सच्चाई

अरुणा ईरानी ने बताया कि हम भी स्टूपिड थे, हमें मीडिया को बुलाना चाहिए था और साफ करना चाहिए था, ऐसा कुछ और नहीं था। लेकिन हम चुप रहे, इस वजह से मेरा करियर खत्म हो गया ।

Image credits: social media
Hindi

कुकू कोहली के साथ छिपाई शादी

अरुणा ईरानी ने तकरीबन 40 की उम्र में साल 1990 से डायरेक्टर कुकू कोहली से शादी की थी। उनकी कोई औलाद नहीं है। अरुणा ईरानी कुकू कोहली की दूसरी पत्नी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरुणा ईरानी का 1958 से 2024 तक का सफर

अरुणा  ईरानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1958 में फिल्म 'शिकवा' से की थी। वे आज भी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, रियलिटी शो में बतौर गेस्ट नज़र आ जाती हैं। 

Image credits: social media

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने बदला अपना असली नाम, चौथा नाम करेगा हैरान

ऐश्वर्या राय Cannes लुक्स, कभी चप्पल-कभी पर्पल लिपस्टिक से मचाया हल्ला

2 साल हाड़तोड़ मेहनत, छोड़ी शुगर, 33 के एक्टर की शर्टलैस Pics Viral

देश की महंगी फिल्में, जिसका बजट सबसे ज्यादा वो DISASTER, इतनी FLOP