Animal के लिए रणबीर कपूर ऐसे बने बीस्ट, जानिए ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी
Bollywood Nov 29 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
फैंस कर रहे रणबीर की एब्स को पसंद
अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर का बीस्ट लुक देखने को मिलेगा। फैंस उन्हें ऐसे लुक में पहली बार देखेंगे। वहीं लोग उनके एब्स को भी खूब पसंद कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर का बीस्ट लुक रहा काफी दिलचस्प
लेकिन इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए रणबीर कपूर ने खूब मेहनत की है। रणबीर का बीस्ट लुक अपनाने का सफर काफी दिलचस्प रहा है। इस बात की जानकारी हाल ही में उनके ट्रेनर ने दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर के ट्रेनर ने कही यह बात
शिवोहाम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक और मिशन खत्म हुआ, एक और माइलस्टोन अचीव किया। आपके काम और प्रोफेशन को लेकर आपकी मेहनत और डेडिकेशन कभी हैरान नहीं करती।'
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर के ट्रेनर ने दी एक्टर को शुभकामनाएं
शिवोहाम ने आगे लिखा, 'हमेशा की तरह, आपका फिटनेस कोच बनना मजे की बात है। बहुत सारी शुभकामनाएं और अगले माइलस्टोन का इंतजार रहेगा।'
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर ने 'एनिमल' के लिए किया इतना वेट गेन
काफी समय बाद अब रणबीर 'एनिमल' के जरिए एक्शन हीरो के अंदाज में नजर आएंगे। इस लुक को अपनाने के लिए उन्होंने 12-14 किलो वेट गेन करना पड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर ने ऐसी ली ट्रेनिंग
रणबीर कपूर के ट्रेनर ने खुलासा किया कि रणबीर सुबह 4 बजे उठते थे, फिर एक्सरसाइज करते थे। इसके साथ ही उनकी ट्रेनिंग शूटिंग के साथ-साथ भी चलती रहती थी।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर ने ली स्ट्रिक्ट डाइट
इसके साथ ही उनके ट्रेनर ने खुलासा किया कि उन्होंने वर्कआउट के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से बैलेंस किया और स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो की।