Bollywood

Tiger 3 ने दो दिन में ही तोड़ दिया SRK की जवान का रिकॉर्ड !

Image credits: instagram

टाइगर 3 के लिए हाउसफुल हुए थिएटर

सलमान खान की फिल्म ने ओपनिंग के बाद दूसरे दिन से कमाई में छलांग लगाई है। अनुमान के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 54 करोड़ कमाए हैं।

Image credits: Social Media

शाहरुख, ऋतिक के कैमियो ने बनाया माहौल

सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 का दूसरे दिन ( शुरुआती) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। spy thriller में ऋतिक रोशन और शाहरुख खान का कैमियो है।

Image credits: Facebook

दिवाली पर की थी ग्रेंड ओपनिंग

सलमान खान की दिवाली रिलीज टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की थी। फिल्म ने रविवार को 44 करोड़ की ओपनिंग की थी।

Image credits: instagram

दूसरे दिन कमाई में हुआ इजाफा

अब, Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, टाइगर 3 ने दूसरे दिन भारत में लगभग 54.67 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: Facebook

दूसरे दिन की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई है

यह किसी हिंदी फिल्म के लिए दूसरे दिन की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई है। दो दिनों के बाद अब कुल कलेक्शन 98 करोड़ हो गया है।

Image credits: Social Media

100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

फाइनल आंकड़ों के मुताबिक टाइगर 3 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। 

Image credits: Social Media

जवान का तोड़ेगी रिकॉर्ड

अगर अनुमान सही साबित हुए तो टाइगर 3 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर SRK की जवान और उसके दूसरे दिन के कलेक्शन को पछाड़ सकती है।

Image credits: instagram

जवान की दूसरे दिन कमाई

जवान ने रिलीज़ के दूसरे दिन 53 करोड़ की नेट कमाई की थी। 

Image credits: instagram

जवान से दो-दो हाथ तैयार करने तैयार है टाइगर 3

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम-स्टारर 'पठान' ने रिपब्लिक डे के पर दूसरे दिन हिंदी बेल्ट' में कुल 70 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media

कैटरीना कैफ के साथ हिट है सलमान की जोड़ी

टाइगर 3 में जोया ( कैटरीना कैफ ) की वापसी हुई है, इमरान हाशमी ने लीड विलेन का किरदार निभाया है। वॉर से कबीर के रूप में ऋतिक रोशन और पठान से शाहरुख खान ने फिल्म में कैमियो किया है।

Image credits: Instagram

YRF ने एक्शन फिल्मों की बनाई फ्रेंचाइजी

यह टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और वॉर और पठान जैसी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।

Image credits: google