6 साल पहले आई इस फिल्म ने हिलाया BO, हीरो बन गया STAR, छापे करोड़ों
Bollywood Mar 30 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
टाइगर श्रॉफ की बागी 2
2018 में आई फिल्म टाइगर श्रॉफ की बागी 2 की रिलीज को 6 साल पूरे हो गए हैं। अहमद खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त झंडे गाढ़े थे।
Image credits: instagram
Hindi
एक्शन पैक्ड फिल्म बागी 2
टाइगर श्रॉफ की बागी 2 जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्म थी। टाइगर ने काफी खतरनाक एक्शन सीक्वेंस किए थे। फिल्म के कुछ एक्शन सीन तो हैरान करने वाले थे।
Image credits: instagram
Hindi
2016 की बागी की सीक्वल थी बागी 2
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2016 में आई थी। इसी फिल्म का सीक्वल थी बागी 2, जिसने रिलीज के साथ तहलका मचा दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
यहां शूट हुई थी Baaghi 2
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म Baaghi 2 को मुंबई-पुणे के अलावा चीन, मनाली, थाइलैंड, शंघाई में शूट किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
Baaghi 2 का बजट और कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 को डायरेक्टर अहमद खान ने 59 करोड़ में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 258 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: instagram
Hindi
दिशा पाटनी नहीं थी पहली पसंद
बागी 2 के मेकर्स ने फिल्म में लीड रोल के लिए जैकलीन फर्नांडिज और कृति सेनन को पहले अप्रोच किया था। हालांकि, शूटिंग से पहले दिशा पाटनी की फिल्म में एंट्री हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
टाइगर श्रॉफ ने ली मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
कम ही लोग जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ ने एक्शन डायरेक्टर टॉनी चिंग के अंडर में बागी 2 के लिए मार्शल आर्ट ट्रेनिंग हांगकांग में ली थी। दिशा पटानी ने एरोबिक्स की ट्रेनिंग ली थी।
Image credits: instagram
Hindi
बागी 2 की स्टारकास्ट
बागी 2 में टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी के अलावा मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार, प्रतीक बब्बर, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल और अराव्य शर्मा भी थे।