फिल्म का टाइटल अनलकी भी हो सकता है क्या, इस पर कोई मॉडर्न सोसाइटी भरोसा नहीं करती है। शायद यही वजह है कि एक बार फ्लॉप होने के बाद उसी टाइटल से कई बार फिल्में बनती आ रही हैं।
बॉलीवुड की हिस्ट्री में एक ही टाइटल से तीन बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं थी । बड़े बजट के बावजूद ये तीनों फिल्में फ्लॉप हो गईं। ये टाइटल था कर्ज़...
सबसे पहले सुभाष घई ने पुनर्जन्म के स्टोरी लाइन पर ऋषि कपूर, टीना मुनीम और सिमी गिरेवाल के साथ बड़े बजट की फिल्म कर्ज बनाई थी ।
1980 में रिलीज़ ये मूवी हॉलीवुड फिल्म द रीइंकार्नेशन ऑफ पीटर प्राउड की रीमेक थी। ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। इसने महज़ 3.9 करोड़ का कारोबार किया था ।
दो दशक बाद, Harry Baweja ने Sunny Deol स्टारर Karz : The Burden of Truth बनाई थी। गदर के बाद सनी देओल की बेहद डिमांड होने के बावजूद ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी।
कर्ज़: द बर्डन ऑफ ट्रुथ में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी थे। बावजूद ये मूवी बमुश्किल अपनी लागत निकाल पाई थी।
साल 2008 में हिमेश रेशमिया को लेकर 1980 की कर्ज का रीमेक बनाया गया था। ये मूवी तो डिजास्टर साबित हुई थी।
2008 में बनी इस कर्ज मूवी को 24 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया था। इसने सिर्फ 16 करोड़ रुपये कमाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके मेकर दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे।