वाह उस्ताद.. फैमिली के लिए छोड़ गए करोड़ों, इसलिए कीमती थे वो 5 रुपए
Bollywood Dec 16 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
दुनियाभर में अपने तबले की थाप के लिए मशहूर उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। 73 साल के उस्ताद ने 15 दिसंबर को आखिरी सांस ली।
Image credits: instagram
Hindi
जाकिर हुसैन के तबले की थाप
उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने तबले की थाप से दुनियाभर को दीवाना बनाया था। उनके कॉन्सर्ट में लाखों की संख्या में लोग उन्हें सुनने आते थे।
Image credits: instagram
Hindi
जाकिर हुसैन की नेटवर्थ
उस्ताद जाकिर हुसैन की दौलत की बात करें तो वो अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 85 करोड़ की दौलत छोड़ गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जाकिर हुसैन की फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो उस्ताद जाकिर हुसैन अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए तगड़ी फीस वसूल करते थे। वे एक कॉन्सर्ट का 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
कीमती थे जाकिर हुसैन के लिए वो 5 रुपए
कहा जाता है कि उस्ताद जाकिर हुसैन के लिए वो 5 रुपए बहुत कीमती थे। दरअसल, 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली परफॉर्मेंस दी थी और उन्हें 5 रुपए फीस मिली थी।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्मों में भी किया जाकिर हुसैन ने काम
कम ही लोग जानते हैं कि जाकिर हुसैन ने फिल्मों में भी काम किया था। वे हीट एंड डस्ट, चालीस चौरासी, मंकी मैन, साज जैसी फिल्मों में नजर आए।
Image credits: instagram
Hindi
जाकिर हुसैन की फैमिली
जाकिर हुसैन के परिवार में पत्नी अन्तोनिया मिन्नेकोला है, जिनसे उन्होंने 1978 में शादी की थी। कपल की 2 बेटियां इसाबेल्ला कुरैशी और अनीसा कुरैशी हैं।