वाह उस्ताद.. फैमिली के लिए छोड़ गए करोड़ों, इसलिए कीमती थे वो 5 रुपए
Hindi

वाह उस्ताद.. फैमिली के लिए छोड़ गए करोड़ों, इसलिए कीमती थे वो 5 रुपए

उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
Hindi

उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन

दुनियाभर में अपने तबले की थाप के लिए मशहूर उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। 73 साल के उस्ताद ने 15 दिसंबर को आखिरी सांस ली।

Image credits: instagram
जाकिर हुसैन के तबले की थाप
Hindi

जाकिर हुसैन के तबले की थाप

उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने तबले की थाप से दुनियाभर को दीवाना बनाया था। उनके कॉन्सर्ट में लाखों की संख्या में लोग उन्हें सुनने आते थे।

Image credits: instagram
जाकिर हुसैन की नेटवर्थ
Hindi

जाकिर हुसैन की नेटवर्थ

उस्ताद जाकिर हुसैन की दौलत की बात करें तो वो अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 85 करोड़ की दौलत छोड़ गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जाकिर हुसैन की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो उस्ताद जाकिर हुसैन अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए तगड़ी फीस वसूल करते थे। वे एक कॉन्सर्ट का 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

कीमती थे जाकिर हुसैन के लिए वो 5 रुपए

कहा जाता है कि उस्ताद जाकिर हुसैन के लिए वो 5 रुपए बहुत कीमती थे। दरअसल, 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली परफॉर्मेंस दी थी और उन्हें 5 रुपए फीस मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में भी किया जाकिर हुसैन ने काम

कम ही लोग जानते हैं कि जाकिर हुसैन ने फिल्मों में भी काम किया था। वे हीट एंड डस्ट, चालीस चौरासी, मंकी मैन, साज जैसी फिल्मों में नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

जाकिर हुसैन की फैमिली

जाकिर हुसैन के परिवार में पत्नी अन्तोनिया मिन्नेकोला है, जिनसे उन्होंने 1978 में शादी की थी। कपल की 2 बेटियां इसाबेल्ला कुरैशी और अनीसा कुरैशी हैं।

Image credits: instagram

KGF 2 की गद्दी पर पुष्पा 2, दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म का अब इस पर निशाना

इन 8 हीरोइन ने बाप-बेटे दोनों संग किया रोमांस, जोरदार झटका देगा एक नाम

ये हैं 2024 के 10 सबसे कमाऊ एक्टर्स, लिस्ट में NO.1 पर इसका कब्जा

कपूर खानदान की 12 बहुएं, 4 की हो चुकी मौत, एक बेच रही अचार