दुनियाभर में अपने तबले की थाप के लिए मशहूर उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। 73 साल के उस्ताद ने 15 दिसंबर को आखिरी सांस ली।
उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने तबले की थाप से दुनियाभर को दीवाना बनाया था। उनके कॉन्सर्ट में लाखों की संख्या में लोग उन्हें सुनने आते थे।
उस्ताद जाकिर हुसैन की दौलत की बात करें तो वो अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 85 करोड़ की दौलत छोड़ गए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो उस्ताद जाकिर हुसैन अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए तगड़ी फीस वसूल करते थे। वे एक कॉन्सर्ट का 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते थे।
कहा जाता है कि उस्ताद जाकिर हुसैन के लिए वो 5 रुपए बहुत कीमती थे। दरअसल, 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली परफॉर्मेंस दी थी और उन्हें 5 रुपए फीस मिली थी।
कम ही लोग जानते हैं कि जाकिर हुसैन ने फिल्मों में भी काम किया था। वे हीट एंड डस्ट, चालीस चौरासी, मंकी मैन, साज जैसी फिल्मों में नजर आए।
जाकिर हुसैन के परिवार में पत्नी अन्तोनिया मिन्नेकोला है, जिनसे उन्होंने 1978 में शादी की थी। कपल की 2 बेटियां इसाबेल्ला कुरैशी और अनीसा कुरैशी हैं।