विक्की कौशल स्टारर 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर नए-नए कीर्तिमान रच रही है। अब यह ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसे एक महीने के अंदर ही फिर से रिलीज किया जा रहा है।
7 मार्च को 'छावा' का तेलुगु वर्जन रिलीज होने जा रहा है। सोमवार (3 मार्च) को फिल्म का तेलुगु ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
14 फ़रवरी को जब 'छावा' का हिंदी वर्जन रिलीज हुआ और इसे बंपर ओपनिंग और लोगों का प्यार मिला, तभी से इसके तेलुगु वर्जन की डिमांड की जा रही थी, जिसके बाद मेकर्स इसकी डबिंग में लग गए।
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' क्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। 17 दिन में इस फिल्म ने भारत में 471.56 करोड़ रुपए का नेट और 556.74 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
'छावा' ओवरसीज मार्केट में भी जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने ओवरसीज से ग्रॉस 80.6 करोड़ रुपए कूटे और वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 627.34 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है, जिसमें विक्की कौशल टाइटल रोल में हैं। रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी अहम् किरदार में हैं।