22 दिन में दूसरी बार रिलीज हो रही यह फिल्म, कर चुकी 600 CR+ की कमाई
Hindi

22 दिन में दूसरी बार रिलीज हो रही यह फिल्म, कर चुकी 600 CR+ की कमाई

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के नाम एक और कीर्तिमान
Hindi

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के नाम एक और कीर्तिमान

विक्की कौशल स्टारर 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर नए-नए कीर्तिमान रच रही है। अब यह ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसे एक महीने के अंदर ही फिर से रिलीज किया जा रहा है।

Image credits: Social Media
7 मार्च को 'छावा' की एक और रिलीज
Hindi

7 मार्च को 'छावा' की एक और रिलीज

7 मार्च को 'छावा' का तेलुगु वर्जन रिलीज होने जा रहा है। सोमवार (3 मार्च) को फिल्म का तेलुगु ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Image credits: Social Media
'छावा' की रिलीज के बाद से थी तेलुगु वर्जन की डिमांड
Hindi

'छावा' की रिलीज के बाद से थी तेलुगु वर्जन की डिमांड

14 फ़रवरी को जब 'छावा' का हिंदी वर्जन रिलीज हुआ और इसे बंपर ओपनिंग और लोगों का प्यार मिला, तभी से इसके तेलुगु वर्जन की डिमांड की जा रही थी, जिसके बाद मेकर्स इसकी डबिंग में लग गए।

Image credits: Social Media
Hindi

बंपर कमाई कर रही 'छावा'

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' क्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। 17 दिन में इस फिल्म ने भारत में 471.56 करोड़ रुपए का नेट और 556.74 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा हुई 'छावा' की कमाई

'छावा' ओवरसीज मार्केट में भी जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने ओवरसीज से ग्रॉस 80.6 करोड़ रुपए कूटे और वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 627.34 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'छावा' की स्टार कास्ट

'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है, जिसमें विक्की कौशल टाइटल रोल में हैं। रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी अहम् किरदार में  हैं।

Image credits: instagram

श्रद्धा कपूर की बचपन से जवानी तक की 14 शानदार तस्वीरें

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं श्रद्धा कपूर, 7 Photos में देखें रियल लुक

इन 7 फिल्मों में नजर आएंगी Shraddha Kapoor, जानें कब होंगी रिलीज

वो सिंगर जिसने 3 min सांस रोक गाया गाना, 4 नेशनल,एशियानेट अवार्ड जीता