Hindi

इस एक्ट्रेस के पास है 140cr की संपत्ति, 13 फिल्मों से होना पड़ा था OUT

Hindi

विद्या बालन के साथ हुआ बुरा सलूक

बॉलीवुड में किसी भी एक्टर के बारे में बहुत जल्दी राय बना ली जाती है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं विद्या बालन, जिनके साथ इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने बेहद बुरा सलूक किया था।

Image credits: Getty
Hindi

विद्या बालन को मिला नेशनल अवार्ड

विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें एक्टिंग करियर के लिए पद्म श्री मिल चुका है। वे बेहद पसंदीदा एक्ट्रेस हैं।

Image credits: Getty
Hindi

विद्या बालन की ड्रेसिंग सेंस पर उठ चुके सवाल

एक दौर था जब विद्या बालन को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया जाता था।

Image credits: Our own
Hindi

मोहनलाल के साथ हुई मूवी ऑफर

विद्या ने साउथ इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत की थी, चक्रम में उन्हें मोहनलाल के अपोजिट साइन किया गया था। विद्या ने चक्रम के बाद 12 और फिल्में साइन की थी ।

Image credits: insta
Hindi

विद्या बालन को मिला पनौती का टैग

विद्या की बदकिस्मती से चक्रम डिब्बाबंद हो गई, इसका ठीकरा एक्ट्रेस पर फोड़ा गया। उन्हें इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने पनौती का नाम दे दिया ।

Image credits: insta
Hindi

विद्या बालन को 13 फिल्मों से किया गया बाहर

विद्या बालन को इसके बाद सभी 13 फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । इसके बाद एक्ट्रेस का तमिल फिल्मों से मोहभंग हो गया ।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

विद्या बालन ने बांग्ला फिल्मों से किया डेब्यू

विद्या का डेब्यू बंगाली फिल्म भालो थेको से हुआ। इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना हुई थी। इसके बाद दिवंगत डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने उन्हें विधु विनोद चोपड़ा से मिलने को कहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

परिणीता ने बदली विद्या की जिंदगी

विधु विनोद चोपड़ा उस समय परिणीता की तैयारियों में जुटे थे। विद्या बालन को इस रोल के लिए चुन लिया गया। इसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

विद्या बालन की सुपरहिट फिल्में

विद्या बालन ने भूल भुलैया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, कहानी, शेरनी, हे बेबी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

विद्या बालन की नेटवर्थ

सीए नॉलेज के मुताबिक, विद्या बालन की नेटवर्थ 18 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 134 करोड़ रुपये है।

Image credits: Vidya Balan Instagram

सलमान खान की महाडिजास्टर फिल्म, बजट 100 करोड़, लेकिन कमाई सिर्फ 5 लाख

सलमान की Tiger 3 ने पांचवें दिन दी Jawan को टक्कर ! कमाए इतने करोड़

सलमान खान से पहले इन सेलेब्स की फिल्मों ने US BO पर पार किया $3 मिलियन

बैक-टू-बैक रिलीज़ हो रहीं धांसू फिल्में, सेतुपति की मूवी की बढ़ी डेट