बॉलीवुड में किसी भी एक्टर के बारे में बहुत जल्दी राय बना ली जाती है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं विद्या बालन, जिनके साथ इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने बेहद बुरा सलूक किया था।
विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें एक्टिंग करियर के लिए पद्म श्री मिल चुका है। वे बेहद पसंदीदा एक्ट्रेस हैं।
एक दौर था जब विद्या बालन को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया जाता था।
विद्या ने साउथ इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत की थी, चक्रम में उन्हें मोहनलाल के अपोजिट साइन किया गया था। विद्या ने चक्रम के बाद 12 और फिल्में साइन की थी ।
विद्या की बदकिस्मती से चक्रम डिब्बाबंद हो गई, इसका ठीकरा एक्ट्रेस पर फोड़ा गया। उन्हें इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने पनौती का नाम दे दिया ।
विद्या बालन को इसके बाद सभी 13 फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । इसके बाद एक्ट्रेस का तमिल फिल्मों से मोहभंग हो गया ।
विद्या का डेब्यू बंगाली फिल्म भालो थेको से हुआ। इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना हुई थी। इसके बाद दिवंगत डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने उन्हें विधु विनोद चोपड़ा से मिलने को कहा था।
विधु विनोद चोपड़ा उस समय परिणीता की तैयारियों में जुटे थे। विद्या बालन को इस रोल के लिए चुन लिया गया। इसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
विद्या बालन ने भूल भुलैया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, कहानी, शेरनी, हे बेबी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
सीए नॉलेज के मुताबिक, विद्या बालन की नेटवर्थ 18 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 134 करोड़ रुपये है।